VIDEO: फैंस के सामने झुकाया सिर, फिर दिखाया बल्ला, लंबे समय बाद शतक ठोक कर भावुक हुए केन विलियमसन, तो रूट ने बढ़ाया हौसला

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Kane Williamson 26th Test Century

Kane Williamson Century: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने जुझारू पारी खेल टीम की मैच में वापसी करवाई। 24 फरवरी से न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में शुरू हुए इस मैच में पहली पारी में घुटने टेकने के बाद दूसरी पारी में कीवी टीम को मजबूती मिली। केन ने शतक जड़ रॉस टेलर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला। इसी के साथ उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 26वां सैंकड़ा जड़ा। लंबे समय बाद फॉर्म में वापसी के बाद कप्तान भावुक भी नजर आए तो इस दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने उनका हौसला भी बढ़ाया। इसका अंदाजा आप वीडियो देखकर लगा सकते हैं।

Kane Williamson की शतकीय पारी ने जीता फैंस का दिल

Kane Williamson 26th Test Century

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है। वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व स्टेडियम में दोनों टीमें दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। मुकाबले में इंग्लिश टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाकर पारी घोषित की। जिसका पीछा करते हुए कीवी टीम पहली पारी में 209 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

इसके बाद मेहमान टीम ने टिम साउथी को फॉलोऑन के लिए आमंत्रित किया। जिसके बाद टीम ने केन के शतक के बूते 483 रन बनाकर शानदार लीड हासिल की। विलियमसन के इस शतक ने फैंस ही नहीं बल्कि जो रूट का भी दिल जीत लिया। उनकी इस पारी के दौरान जहां दर्शक उन्हें सपोर्ट करते नजर आए तो वहीं जो रूट भी ताली बजाते हुए कैमरे में कैद हो गए। लंबे समय बाद फॉर्म में वापसी करने के बाद केन भावुक हुए ब्लंडेन ने उनका हौसला बढ़ाया।

ये भी पढ़ें: Kane Williamson ने पाकिस्तान दौरे से पहले न्यूज़ीलैंड टीम को दिया बड़ा झटका, अचानक कप्तानी छोड़ने का किया ऐलान

Kane Williamson ने बचाई न्यूज़ीलैंड की लाज 

Kane Williamson 26th Test Century Kane Williamson 26th Test Century

टॉम लेथम (83) और ड्वेन कॉनवे (61) ने धमाकेदार पारी खेल अच्छी पारी की शुरुआत की। इन दोनों के बीच 149 रनों की साझेदारी हुई। उनके आउट होने के बाद टीम के विकेट का सिलसिला गिरना शुरू हो गया। ऐसे में केन विलियमसन ने एक छोर पर खड़े रहकर मोर्चा संभाला और 12 चौके जड़ 132 रनों की शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से टीम ने 483 रन का स्कोर खड़ा किया। हालांकि, इसमें टॉम बंडेल का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने 90 रन बनाए। इनके अलावा चार और खिलाड़ियों का हल्का-फुल्का योगदान रहा।

Kane Williamson का ऐसा रहा है अब तक का टेस्ट करियर

Kane Williamson 26th Test Century

केन विलियमसन के टेस्ट करियर पर नजर डाले तो उनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। वह क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप के सफलतम बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने कीवी टीम के लिए 92 मैच खेलते हुए 53.52 की औसत के साथ 7,760 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 26 शतक और 33 अर्धशतक भी जमाए हैं। इसके अलावा उनके नाम इस फॉर्मेट में पांच दोहरे शतक भी दर्ज हैं। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ने के बाद उन्होंने पूर्व खिलाड़ी रॉस टेलर का न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। टेलर ने टेस्ट में 112 टेस्ट में 44.66 की औसत से 7,683 रन बनाए हैं।

Kane Williamson 26th Test Century: केन के शतक का वीडियो

ये भी पढ़ें: नर्स से इलाज करवा रहा था ये क्रिकेटर, पहली नजर में हुआ प्यार, बिना शादी किए बन गया 2 बच्चों का पिता

kane williamson Ross Taylor eng vs nz