VIDEO: आउट होने के बाद बाबर आजम ने उड़ाई खेल भावना की धज्जियां, LIVE मैच में बार-बार पटका बल्ला, मंजर देख सहम गए खिलाड़ी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
आउट होने के बाद बाबर आजम ने उड़ाई खेल भावना की धज्जियां, LIVE मैच में बार-बार पटका बल्ला, वायरल हुआ VIDEO

बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में पेशावर जालमी का प्रदर्शन पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में ठीक-ठाक नजर आ रहा है। टीम ने अब तक टूर्नामेंट के चार टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से टीम ने दो मुकाबले जीत और बाकी के दो गंवाएं। वहीं, खिलाड़ी के तौर पर भी वह कुछ खास नहीं दिखे। इसी बीच बाबर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ये वीडियो पीएसएल के एक मुकाबले का है, जिसमें पाकिस्तानी कप्तानी भड़के हुए दिखाई दे रहे हैं।

Babar Azam का वीडियो हुआ वायरल, गुस्से में आए बौखलाते हुए नजर

Babar Azam

दरअसल, 23 फरवरी को पेशावर जालमी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के लीग स्टेज का 12वां मुकाबला खेला गया। ये पेशावर की टीम का चौथा मुकाबला था। जिसमें टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। टीम के इस शिकस्त से कप्तान बाबर आजम काफी निराश नजर आए।

इस्लामाबाद के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेलने के बावजूद जालमी को 8 विकेट से मुकाबला गंवाना पड़ा। जिसके बाद आज़म (Babar Azam) अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हुए और मैच खत्म होने के बाद गुस्से में अपना बल्ला फेंकते हुए दिखाई दिए। अब इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Babar Azam की अर्धशतकीय पारी गई बेकार

Babar Azam

अगर मुकाबले की बात करें तो इस्लामाबाद यूनाइटेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजों करते हुए पेशावर जालमी ने 8 विकेट के नुकसान पर 157 रनों का ठोस स्कोर खड़ा किया। जिसमें अहम योगदान बाबर आजम की 75 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी का रहा। वहीं, मोहम्मद हरिस ने 40 रन और दसुन शनाका ने 11 रन जोड़े।

इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू सका। जवाब में इस्लामाबाद ने शानदार शुरुआत के साथ महज 14.5 में ही दिए गए टारगेट को हासिल कर लिया और मुकाबला में 6 विकेट से जीत दर्ज की। गौरतलब यह है कि इस हार के बाद यह कह पाना काफी मुश्किल है कि बाबर अपने प्रदर्शन से निराश हैं या टीम के।

babar azam बाबर आजम psl 2023