जब फेल हुए रोहित-विराट तो अक्षर ने संभाला मोर्चा, खड़े-खड़े स्टार्क को जड़ दिए 2 दनदनाते छक्के, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Axar Patel ने बनाया स्टार्क की रफ्तार का मजाक, जड़े बैक टू बैक 2 छक्के, VIDEO हुआ वायरल

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने अपनी स्विंग होती तूफानी गेंदों से भारतीय टीम के शीर्ष ऑर्डर को तहस नहस कर दिया जो आखिर भारतीय टीम की हार की वजह बनी. हालांकि मिचेल स्टार्क अपनी तूफानी गेंदबाजी का प्रभाव भारत के एक बल्लेबाज पर नहीं डाल सके. वो बल्लेबाज हैं अक्षर पटेल जिन्होंने मिचेल स्टार्क की जमकर धुनाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

लगातार जड़े दो छक्के

IND Vs WI 2022, 2nd ODI: Axar Patel's Blitz Helps India Beat West Indies In Nail-Biting Thriller

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने अपनी गेंदबाजी से बेशक टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को बर्बाद कर दिया लेकिन 8 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल (Axar Patel) पर उनका जादु नहीं चल सका. स्टार्क अक्षर पटेल को आउट करन में तो सफल नहीं ही हो पाए. इसके उलट अक्षर ने स्टार्क को लगातार दो शानदार छक्के मारे. पहला स्टेट में तो दूसरा फ्लिक करते हुए फाइन लेग की दिशा में. अक्षर के इन दो छक्कों ने स्टार्क को दिमाग सुन्न कर दिया. पटेल (Axar Patel) 29 गेंदों में 2 छक्के और 1 चौके लगाते हुए 29 रन बनाकर नाबाद रहे.

बतौर बल्लेबाज शानदार रहे हैं अक्षर

2nd Test, Day 2: Axar Patel top-scores with 74 as India bowled out for 262; Australia take one-run lead

अक्षर पटेल (Axar Patel) पहले टेस्ट सीरीज और अब वनडे दोनों ही मौकों पर टीम इंडिया के लिए बतौर बल्लेबाज बेहतरीन रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चारों टेस्ट मैचों में उन्हें मौका मिला और उन्होंने मुश्किल वक्त में भारत के लिए बेहतरीन पारियां खेली. टेस्ट में 84, 74 और 79 की पारियां खेलने वाले अक्षर को पहले वनडे में खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन जैसे ही दूसरे वनडे रोहित शर्मा उन्हें टीम में लेकर आए उन्होंने (Axar Patel) अपनी उपयोगिता साबित कर दी.

क्या अगले मैच में मिलेगा मौका?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 मैच जीते हैं. इस लिहाज 22 मार्च को होने वाला तीसरा वनडे निर्णायक है. सीरीज जीतने के लिए दोनों ही टीमें अपनी पूरी ताकत इस मैच में लगाएंगी. इसलिए देखना होगा कि कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में मजबूती देने वाले अक्षर (Axar Patel) को निर्णायक मुकाबले के प्लेइंग XI में शामिल करते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें- “मैं उसे भाई नहीं कह सकता”,16 साल की दोस्ती के बाद भी धोनी को ‘भाई’ नहीं कह सकता यह खिलाड़ी, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

axar patel ind vs aus mitchell starc