VIDEO: रोहित शर्मा की इस गलती ने अश्विन के विकेट पर फेरा पानी, आउट होने के बाद भी लाबुशने को मिला जीवनदार

author-image
Lokesh Sharma
New Update
VIDEO: रोहित शर्मा की इस गलती ने अश्विन के विकेट पर फेरा पानी, आउट होने के बाद भी लाबुशने को मिला जीवनदार

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आज यानी बुधवार 1 मार्च को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसे बल्लेबाजो ने अपनी खराब बल्लेबाजी से गलत साबित किया। भारत की पूरी टीम 109 रन बनाकर ही पहली पारी में ढ़ेर हो गई। इसके बाद कंगारू टीम की बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा से एक बड़ी गलती हो गई है। जिसका खमियाजा भारत को अगले कुछ सत्र में ही भुगतना पड़ सकता है। वहीं इस वायरल वीडियों को देख कर आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है।

Rohit Sharma की गलती भारत पर पड़ी भारी

No description available.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच खेला जा रहा है। इस मकाबले में कंगारू टीम भारत की टीम पर हावी हो गई है। भारत के बल्लेबाज पहली पारी में ही बुरी तरह से फ्लॉप रहे। हालांकि, इसके बाद गेंदबाजो का काम था कि अपनी जिम्मेदारी को निभाए। लेकिन, इस पक्ष में भी टीम इंडिया काफी ज्यादा मायूस कर रही है। लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए है।

लेकिन, इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से एक बहुत बड़ी गलती हो गई है। जिसकी वजह से भारत को जल्द ही मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। दरअसल, वायरल वीडियों में रोहित शर्मा लाबुशेन के खिलाफ रिव्यू लेने से चूंक गए है। यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 6वें ओवर में घटित हुई।

उस समय गेंद की कमान आर अश्विन के हाथों में थी। तभी ओवर की चौथी गेंद सीधे मार्नस लाबुशेन के पैड पर जा लगी। इसके बाद अश्विन और विकेटकीपर श्रीकार भरत ने रोहित से रिव्यू लेने की मांग की। लेकिन, रोहित ने उनकी बात को नजरअंदाज कर रिव्यू नहीं लिया। उनकी एक गलती की वजह से लाबुशेन और ख्वाजा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकीं है। लाबुशेन 16 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए है।

https://twitter.com/NitinKu29561598/status/1630843090872438784?s=20&fbclid=IwAR1xzGdTQfB8ADcWlq_QaNffm0qgIU-wxZNPv-lr73rWyDypVffnx-HkbF4

Rohit Sharma का नहीं चला बल्ला

Rohit Sharma Covid-19 Positive: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हुए कोरोना पॉजिटिव, बीसीसीआई ने दिया ये अपडेट - Rohit Sharma tests positive for Covid 19 in england team india captain ind

भारतीय टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पारी की शुरूआत से अच्छी लय में चल रहे थे। लेकिन, उनके एक खराब शॉट ने उनकी पारी पर लगाम लगा कर रख दी। वह कुहनमैन की गेंद पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट मारने के प्रयास में स्टंप आउट हुए। उनहोंने 23 गेंदो का सामना करते हुए 12 रनों की निराशाजनक पारी खेली।

border gavaskar trohpy 2023 Marnus Labuschagne IND vs AUS 3RD TEST Rohit Sharma r ashwin ind vs aus