प्रभसिमरन का विकेट लेकर अर्जुन तेंदुलकर ने पिता सचिन के जन्मदिन पर दिया खास तोहफा, तो खुशी से झूम उठीं मां, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Lokesh Sharma
New Update
अथर्व का विकेट लेकर अर्जुन तेंदुलकर ने पिता सचिन के जन्मदिन पर दिया खास तोहफा, तो खुशी से झूम उठीं मां, वायरल हुआ VIDEO

अर्जुन तेंदुलकर: मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 31वां मुकाबला खेला गया। प्लेइंग इलेवन में हिटमैन ने एक बार फिर से सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पर भरोसा जताया। अर्जुन ने अपने कप्तान को निराश नहीं होने दिया। वह उनके भरोसे पर खरे उतरते हुए नजर आए। इसी कड़ी में उन्होंने अपने स्पेल के दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन को अपनी जबरदस्त यॉर्कर गेंद से आउट किया। इस विकेट के साथ ही उन्होंने मैच की पहली सफलता भी हासिल की। पिता सचिन के जन्मदिन पर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने खास तोहफा दिया, जिस पर उनकी मां भी ताली बजाने से नहीं रोक सकीं। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अर्जुन तेंदुलकर को मिली पहली सफलता

अथर्व का विकेट लेकर अर्जुन तेंदुलकर ने पिता सचिन के जन्मदिन पर दिया खास तोहफा, तो खुशी से झूम उठीं मां, वायरल हुआ VIDEO अथर्व का विकेट लेकर अर्जुन तेंदुलकर ने पिता सचिन के जन्मदिन पर दिया खास तोहफा, तो खुशी से झूम उठीं मां, वायरल हुआ VIDEO

अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पारी के पहले ओवर की शुरूआत की थी। पहले गेंदबाजी करते हुए उन्होंने पहले ओवर में केवल 5 रन खर्च किए थे और काफी सस्ते गेंदबाज रहे थे। वहीं उन्होंने प्रभसिमरन और अथर्व तायड़े के बीच हो रही लंबी पार्टनरशिप को अपनी करामाती गेंदबाजी से तोड़ा। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, पारी का 7वां ओवर चल रहा था। इस दौरान क्रीज पर प्रभसिमरन तेज बल्लेबाजी कर रहे थे।

अर्जुन ने ओवर की चौथी कमाल की यॉर्कर गेंद पर बल्लेबाज को एलबीडब्लू आउट किया। उन्होंने बल्लेबाज को इस दौरान हिलने का भी मौका नहीं दिया। इसी बीच उनके पिता सचिन तेंदुलकर ड्रेसिंग रूम में उनके इस विकेट का जश्न मनाते हुए कैमरे में कैद हुए। वहीं टीम की खुशी भी सातवें आसमान पर थी। वह खुशी के मारे झूमते हुए नजर आए। जिसका अंदाजा आप इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

पंजाब की खराब बल्लेबाजी

मुंबई की गेंदबाज के आगे पंजाब किंग्स के बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आए। हालांकि, सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉट के आउट होने के बाद प्रभसिमरन और अथर्व तायडे की अर्धशतकीय पारी ने टीम को संभाले रखा। हालांकि, प्रभसिमरन के आउट होने के बाद लियाम लिविंगस्टोन भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वही उनके जाने के बाद अगली ही गेंद पर अथर्व भी आउट होकर लौटे। उन्होंने 29 रनों की पारी खेली। पंजाब ने अपने चार विकेट 10 ओवर में 83 रनों पर गवा दिए थे।

sachin tendulkar Arjun Tendulkar अर्जुन तेंदुलकर MI vs PBKS IPL 2023 Arjun Tendulkar Wicket Video