अजिंक्य रहाणे भूल गए ICC का नियम! इस हरकत पर लगे बेईमानी के आरोप, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Ajinkya Rahane भूल गए ICC का नियम! इस हरकत पर लगे बेईमानी के आरोप, VIDEO हुआ वायरल

IND vs AUS WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल में शुरु हो चुका है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. ये टेस्ट भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के लिए विशेष है क्योंकि वे लगभग 17 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. हालांकि इस दिग्गज पर आईसीसी के नियमों को तोड़ने के आरोप लग रहे हैं. आईए जानते हैं पूरा मामला...

अजिंक्य रहाणे पर कैसा आरोप लग रहा?

Ajinkya Rahane

मैच से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अपने दोनों हाथों पर थूकते हुए दिखते हैं. ऐसा करना ICC के नियमों का उल्लंघन नहीं है. फैंस का कहना है कि अजिंक्य रहाणे अपने हाथ पर थूकने के बाद फिल्डिंग के दौरान अगर गेंद उठाते हैं तो फिर गेंद पर साइन आएगी और तब ICC के नियमों का उल्लंघन होगा. इसी मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर इस दिग्गज बल्लेबाज की आलोचना हो रही है.

यहां देखें वीडियो -

क्या है नियम?

Ajinkya Rahane

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी 20 विश्व कप के पहले एक नियम बनाया था. उसके मुताबिक गेंद पर थूक लगाकर चमकाने की जो चलन था उसे खत्म कर दिया था और ऐसा करने वालों पर कार्रवाई का प्रावधान है. इस नियम के मुताबिक अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)  दोषी नहीं है लेकिन जिन्हें नियम की जानकारी नहीं है वे उनकी आलोचना कर रहे हैं.

अजिंक्य रहाणे की भूमिका अहम

Ajinkya Rahane

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की भूमिका काफी अहम है. इस बल्लेबाज का विदेशी पिचों पर अच्छा रिकॉर्ड रहा है. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड में इस खिलाड़ी ने 38 टेस्ट खेले हैं जिसमें 4 शतक जड़ते हुए 2258 रन बनाए हैं. वहीं अपने करियर में 83 टेस्ट मैचों की 140 पारियों में 12 शतक और 25 अर्धशतक जड़ते हुए 4931 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 188 रन है.

ये भी पढे़ं- W,W,W,W,W… मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ने विदेश में मचाया कोहराम, 5 विकेट लेकर अपनी टीम को जिताई हारी बाजी

ajinkya rahane ind vs aus WTC Final