Shahid Afridi Video: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का आगाज हो चुका है. इस लीग का आयोजन इस बार कतर में हो रहा है. पहला मुकाबला 10 मार्च (शुक्रवार) को वेस्ट इंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दोहा में इंडिया महाराजा और एशिया लॉयन के बीच (India Maharajas vs Asia Lions) खेला गया. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी वाली इंडिया महाराजा में भारत के पूर्व खिलाड़ी शामिल हैं जबकि एशिया लॉयन की कप्तानी शाहिद अफरीदी कर रहे हैं और इस टीम में भारत के अलावा एशिया के दूसरे क्रिकेट खेलने वाले देशों के पूर्व खिलाड़ी शामिल हैं. मैच खत्म होने के बाद शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi Video) महिला अंपायर के साथ कुछ ऐसा करने की कोशिश की जिसके बाद हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को हस्तक्षेप करना पड़ा. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है
Shahid Afridi Video: अफरीदी ने भज्जी के बाद महिला अंपायर को की गले लगाने की कोशिश
इंडिया महाराजा और एशिया लॉयन के बीच हुए मुकाबले के दौरान पूर्व खिलाड़ियों के बीच दोस्ताना रिश्तों की झलक कई बार देखने को मिली और ऐसी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहे. एक ऐसी ही वीडियो शाहिद अफरीदी और हरभजन सिंह की भी वायरल हो रही है जो मैच के खत्म होने के बाद की है. मैच समाप्त होने के बाद एशिया लॉयन के कप्तान शाहिद अफरीदी अपने दोस्त माने जाने वाले हरभजन सिंह के पास आते हैं और उन्हें गले लगाते हुए उनके सर पर हाथ रखते हैं. हरभजन भी शाहिद से ऐसे मिले जैसे वर्षों बाद कोई अपने जिगरी यार से मिलता है.
हालांकि हरभजन से मिलने के बाद अफरीदी (Shahid Afridi Video) तुरंत महिला अंपायर को गले लगाने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद उन्हें समझ आया वो कितनी बड़ी गलती करने जा रहे थे. उन्होंने तुरंग अपना हाथ पीछे खींच लिया और गलती करने से बच गए. लेकिन, इस पूरा वाकया का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
https://twitter.com/Swati_bomb/status/1634400200293859328?s=20
गंभीर और मिस्बाह रहे स्टार परफॉर्मर
इंडिया महाराजा और एशिया लॉयन के बीच हुए मुकाबले में एशिया लॉयन की तरफ से मिस्बाह-उल-हक और इंडिया महाराज की तरफ से गौतम गंभीर ने शानदार प्रदर्शन किया. मिस्बाह-उल-हक ने जहां 50 गेंदों में 4 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 73 रन की पारी खेली वहीं गौतम गंभीर ने भी 39 गेंदों में 7 चौके जड़ते हुए 54 रन बनाए.
9 रन से हारी इंडिया महाराजा
मुकाबले में इंडिया महाराजा को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा. एशिया लॉयन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 165 रन बनाए थे. 166 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया महाराजा 8 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी और 9 रन से हार गई. मिस्बाह-उल-हक प्लेयर ऑफ द मैच रहे.