VIDEO: न्यूजीलैंड में हुआ बड़ा चमत्कार, 153 kmph की रफ़्तार वाले गेंदबाज ने फेंकी बॉल ऑफ़ द ईयर, हो गए बल्ले के दो टुकड़े

author-image
Pankaj Kumar
New Update
NZ vs SL

NZ vs SL: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 3 टी 20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच यूनिवर्सिटी ओवल में खेला गया. पहला मैच सुपर ओवर में हारने वाली न्यूजीलैंड के लिए ये मैच बेहद महत्वपूर्ण था और सीरीज में बने रहने के लिए जीत बेहद जरुरी थी और कीवी टीम ने जीत हासिल करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया. न्यूजीलैंड की इस जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज एडम मिल्ने. मिल्ने (Adam Milne) ने न सिर्फ अपनी तूफानी गेंदबाजी से श्रीलंकाई पारी को ध्वस्त कर दिया बल्कि कुछ ऐसा भी किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

मिल्ने ने तोड़ा निसांका का बल्ला

NZ vs SL: एडम मिल्ने ने तोड़ा पाथम निसांका का बल्ला NZ vs SL: एडम मिल्ने ने तोड़ा पाथम निसांका का बल्ला

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहला ओवर लेकर एडम मिल्ने (Adam Milne) आए और श्रीलंका के लिए पारी की शुरुआत पाथुम निसांका और कुशाल मेंडिस ने की. मिल्ने की गिनती मौजूदा दौर के सर्वाधिक तेज गेंदबाजों में होती है लेकिन वे अपनी गेंद से बल्ला ही तोड़ देंगे शायद ये श्रीलंकाई बल्लेबाज पाथुम निसांका को पता नहीं था लेकिन ऐसा हुआ.

पारी के पहले ओवर की पांचवी गेंद एडम मिल्ने (Adam Milne) ने विकेट टू विकेट फेंकी. गेंद थोड़ी शॉर्ट थी. निसांका ने इस गेंद को सीधे बल्ले से रोकने की कोशिश की. निसांका (Pathum Nissanka) गेंद को रोकने में तो सफल हो गए लेकिन अपने बल्ले को टूटने से नहीं बचा पाए. गेंड बैट के मिडिल पर लगने के बजाय सीधे हैंडल पर लगी जिससे बल्ला टूट गया. इसके बाद निसांका (Pathum Nissanka) को दूसरा बल्ला मंगाना पड़ा. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल है.

https://twitter.com/sparknzsport/status/1643422506500636673?s=20

श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर रहा मिल्ने का कहर

NZ vs SL: एडम मिल्ने दूसरे टी 20 में की करियर की बेस्ट गेंदबाजी NZ vs SL: एडम मिल्ने दूसरे टी 20 में की करियर की बेस्ट गेंदबाजी

एडम मिल्ने (Adam Milne) ने न सिर्फ पाथम निसांका (Pathum Nissanka) का बल्ला तोड़ बल्कि अपनी तूफानी गेंदबाजी से श्रीलंकाई बल्लेबाजी की ऐसी कमर तोड़ी की श्रीलंका इस मैच में कभी जीत की राह पर चलता दिखाई नहीं दिया. मिल्ने ने 4 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट झटके. अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर मिल्ने ने श्रीलंका को 19 ओवर में 141 पर समेटने में बड़ी भूमिका निभाई.

9 विकेट से जीती न्यूजीलैंड

NZ vs SL 2nd T20: दूसरे टी 20 9 विकेट से जीती न्यूजीलैंड NZ vs SL 2nd T20: दूसरे टी 20 9 विकेट से जीती न्यूजीलैंड

142 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 14.4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाकर हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड के लिए टिम सेफर्ड ने मात्र 43 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की पारी खेली जिसमें 6 छक्के और 3 चौके लगाए. कप्तान टॉम लैथम भी 20 रन बनाकर नाबाद रहे. एकमात्र विकेट चाड बोज का गिरा. बोज ने 15 गेंदों पर 31 रन बनाए. 9 विकेट से मिली जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने दिल्ली स्टेडियम पहुंचे ऋषभ पंत, तो इन खिलाड़ियो खास अंदाज में किया स्वागत

Pathum Nissanka Adam Milne NZ vs SL