Imran Tahir: पाकिस्तान मूल के दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर साउथ अफ्रीका की तरफ से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं और एक सफल खिलाड़ी रहे हैं. 44 साल के हो चुके इमरान के बड़े लेवल पर क्रिकेट खेलने की भूख समाप्त नहीं हो रही है. इस उम्र में भी वे सीपीएल यानि कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. इमरान विकेट लेने के बाद अपने सेलिब्रेशन के लिए जाने जाते हैं लेकिन सीपीएल में कुछ ऐसा हुआ कि उनकी अपील के बाद अंपायर अपने रिएक्शन से वायरल हो रहे हैं.
अंपायर ने दिया रेसलर वाला रिएक्शन
इमरान ताहिर (Imran Tahir) सीपीएल में गुयाना अमेजन वॉरियर्स की तरफ से खेल रहे हैं और टीम की कप्तानी कर रहे हैं. 20 सितंबर को गुयाना का मैच त्रिनिदाद एंड टोबैगो नाइटराइडर्स के साथ खेला गया जिसमें इमरान और अंपायर के बीच का रिएक्शन वायरल हो रहा है. दरअसल, इमरान नाइटराइडर्स की पारी का 5 ओवर कर रहे थे.
ओवर की पहली ही गेंद बल्लेबाज मार्क डयाल की पैड पर लगी जिसके बाद इमरान ने अपने चिर परिचित अंदाज में अपील की जिसके बाद अंपायर ने मशहूर रेसलर जॉन सिना के अंदाज में रिएक्शन दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Imran Tahir appeals for the LBW.
Umpire does John Cena's 'You can't see me' gesture as he couldn't see what happened.pic.twitter.com/7mk3UTIJzn
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 22, 2023
इमरान ताहिर की टीम को मिली हार
इस मैच में इमरान ताहिर (Imran Tahir) की टीम गुयाना अमेजन वॉरियर्स को हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी उनकी टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे. इसके जवाब में चैडविक वॉल्टन की 80 रनों की पारी के दम पर त्रिनिदाद एंड टोबैगो नाइटराइडर्स ने 18.1 ओवर में 167 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया.
8 साल साउथ अफ्रीका के लिए खेले
पाकिस्तान से निकलकर साउथ अफ्रीका जाने और वहां की नेशनल टीम में अपनी जगह बनाने की इमरान ताहिर (Imran Tahir) की कहानी काफी प्रेरणादायी रही है. वे 2011 से लेकर 2019 तक अफ्रीकी टीम के सदस्य रहे. उन्होंने 20 टेस्ट में 57, 107 वनडे में 173 और 38 टी 20 मैचों में 63 विकेट झटके हैं. इसके अलावा इमरान की टी 20 लीग में भारी मांग रही है. वे अबतक 389 टी 20 मैचों में 482 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, पहले वनडे के दौरान स्टार खिलाड़ी चोटिल, वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर!