VIDEO: अंपायर के अंदर आई जॉन सीना की आत्मा, इमरान ताहिर की अपील पर हुआ अजीबो-गरीब कांड

Published - 23 Sep 2023, 05:06 AM

VIDEO: अंपायर के अंदर आई जॉन सीना की आत्मा, Imran Tahir की अपील पर हुआ अजीबो-गरीब कांड

Imran Tahir: पाकिस्तान मूल के दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर साउथ अफ्रीका की तरफ से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं और एक सफल खिलाड़ी रहे हैं. 44 साल के हो चुके इमरान के बड़े लेवल पर क्रिकेट खेलने की भूख समाप्त नहीं हो रही है. इस उम्र में भी वे सीपीएल यानि कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. इमरान विकेट लेने के बाद अपने सेलिब्रेशन के लिए जाने जाते हैं लेकिन सीपीएल में कुछ ऐसा हुआ कि उनकी अपील के बाद अंपायर अपने रिएक्शन से वायरल हो रहे हैं.

अंपायर ने दिया रेसलर वाला रिएक्शन

CPL 2023
CPL 2023

इमरान ताहिर (Imran Tahir) सीपीएल में गुयाना अमेजन वॉरियर्स की तरफ से खेल रहे हैं और टीम की कप्तानी कर रहे हैं. 20 सितंबर को गुयाना का मैच त्रिनिदाद एंड टोबैगो नाइटराइडर्स के साथ खेला गया जिसमें इमरान और अंपायर के बीच का रिएक्शन वायरल हो रहा है. दरअसल, इमरान नाइटराइडर्स की पारी का 5 ओवर कर रहे थे.

ओवर की पहली ही गेंद बल्लेबाज मार्क डयाल की पैड पर लगी जिसके बाद इमरान ने अपने चिर परिचित अंदाज में अपील की जिसके बाद अंपायर ने मशहूर रेसलर जॉन सिना के अंदाज में रिएक्शन दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इमरान ताहिर की टीम को मिली हार

Imran Tahir
Imran Tahir

इस मैच में इमरान ताहिर (Imran Tahir) की टीम गुयाना अमेजन वॉरियर्स को हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी उनकी टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे. इसके जवाब में चैडविक वॉल्टन की 80 रनों की पारी के दम पर त्रिनिदाद एंड टोबैगो नाइटराइडर्स ने 18.1 ओवर में 167 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया.

8 साल साउथ अफ्रीका के लिए खेले

Imran Tahir
Imran Tahir

पाकिस्तान से निकलकर साउथ अफ्रीका जाने और वहां की नेशनल टीम में अपनी जगह बनाने की इमरान ताहिर (Imran Tahir) की कहानी काफी प्रेरणादायी रही है. वे 2011 से लेकर 2019 तक अफ्रीकी टीम के सदस्य रहे. उन्होंने 20 टेस्ट में 57, 107 वनडे में 173 और 38 टी 20 मैचों में 63 विकेट झटके हैं. इसके अलावा इमरान की टी 20 लीग में भारी मांग रही है. वे अबतक 389 टी 20 मैचों में 482 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: गेंदबाजी के दौरान बुरी तरह बिगड़ी शार्दुल ठाकुर की तबियत, आनन-फानन में मैदान पर ही मेडिकल टीम को करनी पड़ी जांच

ये भी पढ़ें- VIDEO: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, पहले वनडे के दौरान स्टार खिलाड़ी चोटिल, वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर!

Tagged:

imran tahir CPL 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.