विराट कोहली ने मैच खत्म होते ही अंपायर की लगा डाली क्लास, रिंकू सिंह को करना पड़ा बीच-बचाव, VIDEO वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli ने मैच खत्म होते ही अंपायर की लगा डाली क्लास, रिंकू सिंह को करना पड़ा बीच-बचाव, VIDEO वायरल

टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के घातक बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ आक्रामक स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं। उन्हें अक्सर मुकाबले के दौरान विवाद करते हुए देखा जाता है। वहीं, रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) अंपायर से बहस करते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि क्या है यह पूरा मामला....

मैच खत्म होने के बाद अंपायर से भिड़े Virat Kohli

  • रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज हर्षित राणा द्वारा विराट कोहली (Virat Kohli) को आउट करने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, जिस तरह से उन्होंने गेंद फेंकी, ऐसा लग रहा था कि वो उनकी कमर से ऊपर हो।
  • लेकिन जब रीप्ले देखा गया तो पता चला कि बॉल कमर के नीचे ही थी और विराट कोहली को आउट करार दिया गया। हालांकि, अंपायर के इस फैसले से वह बिल्कुल खुश नहीं हुए और थोड़ी देर तक उनसे बहस करते दिखाई दिए। इसके बाद उन्हें पवेलीयन वापिस लौटना पड़ा।
  • मामला यहीं नहीं रुका और मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली फिर अंपायर के पास गए और उनसे बात की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वह अंपायर के साथ अपने विकेट को लेकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

आउट होने के बाद भड़के Virat Kohli

  • विराट कोहली ने अंपायर से काफी देर तक बात की। दोनों के बीच विवाद बढ़ता देख कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह बीच में आए और उन्होंने मामले को जैसे-तैसे रफा-दफा किया।
  • विराट कोहली ने छक्के-चौके जड़ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को अच्छी शुरुआत दिला रहे थे, लेकिन हर्षित राणा की गेंद पर आउट हो जाने के बाद वह काफी निराश हुए और भड़कते दिखाई दिए।
  • पहले उन्होंने अंपायर से बहस की और फिर अपना बल्ला जमीन पर मारा। हालांकि, इसका उन्हें भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। दरअसल, आईपीएल के नियमों के मुताबिक खिलाड़ियों को अंपायर से बहस करने के लिए सख्त सजा दी जाती है।
  • अगर प्लेयर अंपायर से अनुचित टिप्पणी करता है तो उसको दंड भुगतना पड़ता है। लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि अंपायर उस खिलाड़ी के खिलाफ शिकायत दर्ज करता है या नहीं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli Rinku Singh KKR VS RCB IPL 2024