VIDEO: T20 ब्लास्ट में पकड़ा गया क्रिकेट इतिहास का सबसे करिश्माई कैच, खिलाड़ी ने 5 सेकंड तक हवा में उड़कर लपकी गेंद

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: T20 Blast में पकड़ा गया क्रिकेट इतिहास का सबसे करिश्माई कैच, खिलाड़ी ने 5 सेकंड तक हवा में उड़कर लपकी गेंद

T20 Blast: इंग्लैंड में जारी टी20 वाइटैलिटी ब्लास्ट 2023 (Vitality Blast 2023) में ससेक्स के लिए खेल रहे ब्रैडली करी (Bradley Currie) ने हैरतअंगेज कैच पकड़ सबको दंग कर दिया। 16 जून को ससेक्स और हैंपशर के बीच हुए मैच उनका यह अद्भुत कैच देखने को मिला। जहां उन्होंने जमीन से कई इंच ऊपर छलांग लगाकर बल्लेबाज को चलता किया। वहीं, ब्रेडली करी (Bradley Currie) के इस कैच को क्रिकेट की दुनिया का ‘बेस्ट कैच ऑफ ऑल टाइम’ कहा जा रहा है.‘बेस्ट कैच ऑफ ऑल टाइम’ कहा जा रहा है।

T20 Blast का सबसे बेहतरीन कैच

Bradley Currie

16 जून को ससेक्स और हैंपशायर के बीच टी20 वाइटैलिटी ब्लास्ट 2023 (Vitality Blast 2023) के साउथ ग्रुप का मैच खेला गया। जिसमें ब्रैडली करी की उम्दा फील्डिंग और गेंदबाजी देखने को मिली। मुकाबले में शानदार कैच लपक उन्होंने विपक्षी टीम को खूब तंग किया। इसी बीच ब्रैडली करी (Bradley Currie) ने सुपरमैन की तरह छलांग लगा बेनी हावेल को पवेलियन के लिए रवाना किया। टिमल मिल्स की गेंदबाज पर उन्होंने सभी को दंग कर देने वाला कैच पकड़ा।

Bradley Currie ने किया बेनी हावेल को कैच आउट

Bradley Currie

दरअसल, हैंपशायर की पारी का 19वें ओवर टिमल मिल्स लेकर आए। पहली गेंद पर बेनी हावेल ने चौका जड़ा। अगली गेंद पर बल्लेबाज ने एक बार फिर बड़ा और शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन गेंद जैसी ही बाउंड्री लाइन के पार जाने के लिए गई तो तभी ब्रेडली करी (Bradley Currie) ने कैच लपकने के लिए सुपरमैन की तरह हवा में ऊंची छलांग लगा दी।

बिना कोई गलती किए बॉल पर कब्जा कर लिया और बल्लेबाज को पवेलियन के लिए रवाना किया। उनका यह कैच देख हर कोई दंग रह गया। खुद बल्लेबाज के चेहरे के भी रंग उड़ गए। वहीं, अब इसे 'बेस्ट कैच ऑफ ऑल टाइम' कहा जा रहा है।

यहां देखें वीडियो - 

गेंदबाजी में भी Bradley Currie ने किया कमाल

Bradley Currie

ब्रेडली करी (Bradley Currie) फील्डिंग के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल के नजर आए। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटकाई। इस दौरान उन्होंने 27 रन खर्च किए और उनका इकानॉमी रेट 6.75 का रहा। ब्रेडली करी हैंपशायर के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उनके इस प्रदर्शन के बूते टीम ने 6 रन से जीत दर्ज की। वहीं, ब्रेडली करी को उनके धमाकेदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब सौंपा गया।

यह भी पढ़ें: VIDEO: हाथ या पैर नहीं, इस विकेटकीपर ने प्राइवेट पार्ट से ही कर डाला स्टंप OUT, खुद बल्लेबाज के भी उड़ गए होश

Vitality Blast 2023