VIDEO: RCB को रिमांड पर लेने से पहले ईशान किशन ने उड़ाया गर्दा, सूर्यकुमार यादव का मुंह रह गया खुला का खुला

Published - 10 Apr 2024, 05:42 PM

VIDEO: RCB को रिमांड पर लेने से पहले Ishan Kishan ने उड़ाया गर्दा, सूर्यकुमार यादव का मुंह रह गया खुल...

Ishan Kishan: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सबसे ज्यादा नजर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजों पर है. विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज कौन होगा इस पर स्थिति अभी साफ नहीं है. इसलिए मैदान लीग में खेल रहे सभी विकेटकीपर बल्लेबाजों के लिए साफ है.

ईशान किशन (Ishan Kishan) भी विश्व कप के संभावित खिलाड़ियों में शामिल हैं. इसलिए उनके प्रदर्शन पर भी फैंस और बीसीसीआई की निगाहें हैं. साथ ही एमआई भी उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद में है. इसी बीच सोशल मीडिया पर ईशान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे धुआंधार शॉट का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं.

बड़े शॉट लगाते दिखे Ishan Kishan

  • मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला आरसीबी के साथ है. 4 में से 3 मैच गंवा चुकी एमआई अपने होम ग्राउंड में आरसीबी को बड़ी मात देना चाहेगी.
  • ऐसा करने के लिए मुंबई को ईशान किशन (Ishan Kishan) से बड़ी और आक्रामक पारी की उम्मीद होगी. किशन अपनी भूमिका को अच्छी तरह समझते हैं और इसी वजह से वे मैच से पहले बड़े शॉट्स का अभ्यास करते नजर आए.
  • वायरल हो रही वीडियो में ईशान ऑफ और लेग दोनों साइड में बड़े शॉट लगाते हुए दिख रहे हैं. पास में बैठे सूर्यकुमार यादव ईशान के शॉट की तारीफ करते दिखे.

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत को IPL 2024 के बीच मिली बड़ी खुशखबरी, 15 महीने से बिना खेले टेस्ट रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

एक बड़ी पारी की तलाश

  • नए कप्तान हार्दिक पांड्या के अंडर मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में बेहद खराब रहा है.
  • मुंबई ने लगातार 3 मैच हारने के बाद पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज की थी.
  • जीत की लय को बरकरार रखने के लिए एमआई आरसीबी को हराना चाहेगी.
  • इसके लिए जरुरी है कि रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत के लिए आने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) एक बड़ी पारी खेलें.

कैसा रहा है सीजन में प्रदर्शन ?

  • ईशान किशन (Ishan Kishan) मुंबई इंडियंस के एक अहम खिलाड़ी हैं. वे लंबे समय से इस टीम के साथ बने हुए हैं.
  • उन्होंने टीम के लिए पिछले कई वर्षों के दौरान आक्रामक और शानदार पारियां खेली हैं जो टीम की जीत में अहम रही हैं. लेकिन आईपीएल 2024 में उनका बल्ला शांत रहा है.
  • वे बड़ी पारी खेलने में असफल रहे हैं. 4 मैचों में किशन ने 92 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 42 रन रहा है.
  • ये आंकड़ा साधारण हैं और आगे के मैचों में किशन को इसमें सुधार करना होगा.

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन या ऋषभ पंत, कौन है T20 वर्ल्ड कप 2024 में चुने जाने का सबसे बड़ा दावदार, आंकड़ों से जानिए

Tagged:

ISHAN KISHAN MI vs RCB IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.