WTC Final: इंग्लैंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के 5 वें दिन की शुरुआत में टीम इंडिया को जीत के लिए 280 रन की जरुरत थी. भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी उम्मीद विराट कोहली (Virat Kohli) थे जो चौथे नाबाद थे और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन पांचवें दिन जब खेल शुरु हुआ तब स्कॉट बौलेंड की एक ओवर ने न सिर्फ भारत की उम्मीदों को तोड़ा बल्कि 50-50 वाले मैच को 80-20 कर दिया.
भारत को दिया सबसे बड़ा झटका
पांचवें दिन की शुरुआत में विराट कोहली (Virat Kohli) और अजिंक्य रहाणे भारत की उम्मीद बन कर उतरे थे. दोनों बल्लेबाजों ने धीमी लेकिन अच्छी शुरुआत की लेकिन तभी स्कॉट बौलेंड का ओवर आया जिसने भारत की उम्मीदों को तोड़ दिया. दरअसल 47 वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कर दिया. स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली का बेहतरीन कैच पकड़ा. शायद ये कैच नहीं मैच था. विराट 78 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हुए.
उसी ओवर में जडेजा भी चलते बने
स्कॉट बोलैंड वहीं नहीं रुके. विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद बल्लेबाजी करने आए रविंद्र जडेजा. इस खिलाड़ी ने पिछली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की थी इसलिए फैंस को उम्मीद थी कि वे अजिंक्य रहाणे का साथ देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और विराट कोहली के आउट होने के बाद दूसरी ही गेंंद पर जडेजा भी विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच दे बैठे. वे खाता भी नहीं खोल सके. स्कॉट बौलेंड का ये लगातार दूसरा झटका था.
भारत की आखिरी उम्मीद अजिंक्य रहाणे
भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच में पिछड़ गई है. अब टीम इंडिया की आखिरी उम्मीद अजिंक्य रहाणे हैं. 18 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे इस बल्लेबाज ने पिछली पारी नें 89 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम इंडिया को फॉलोआन से बचाया था. अब इस बल्लेबाज से उम्मीद है कि या तो वे बड़ी पारी खेलते हुए मैच जीता दें या फिर ड्रॉ करा दें.
ये भी पढे़ं- विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच मैदान पर हुई जंग, तो सोशल मीडिया तक पहुंची बात, सिराज ने भी इस लड़ाई में लगाई आग!