Steve Smith: विश्व कप का 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच लखनऊ में खेला गया. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान में 311 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरुआत में पूरी तरह धाराशायी हो गई. कंगारु टीम ने 56 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए.
इस मैच स्टीव स्मिथ (Steve Smith) से काफी उम्मीदें थी कि वह इस मुसीबत से अपनी टीम को बाहर निकालेंगे. लेकिन वह थर्ड अंपायर के फैसले का शिकार हो गए. जिसके बाद स्मिथ काफी नाराज नजर आए. उनके आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Steve Smith आउट होने के बाद रह गए हैरान
साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी के सामने आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी का बेबस नजर आए. 311 रनों का पीछा करते हुए कंगारु टीम शुरुआत में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. महज 56 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए. किसी भी खिलाड़ी के बीच कोई बड़ी पार्टनरशिप नहीं हो सकीं.
नबंर-3 पर पर बल्लेबाजी स्टीव स्मिथ (Steven Smith) सभी की निगाहें थी. स्मिथ दवाब में रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. मगर इस मैच में वह चल नहीं पाए. कगिसो रबाडा के ओवर में 19 रन बनाकर आउट हो गए. स्मिथ जिस अंदाज में आउट हुए ग्राउंड अंपायर भी खुद पर यकीन नहीं कर पाए और बल्लेबाज स्टीव स्मिथ शॉक्ड रह गए.
ड्रेसिंग रूम में जाहिर की नाराजगी
हुआ कुछ यूं था कि ऑस्ट्रेलिया की पारी के 10वें ओवर के दौरान अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा (Kagiso Rabada) बॉलिंग करा रहे थे. उनके सामने बल्लेबाज स्मिथ थे.रबाडा की गेंद मिडिल और लेग स्टंप के बीच में टकराई साधी पैड्स पर लगकर गेंद लेग साइड में गई जिसके बाद लेग बिफोर की अपील की गई, लेकिन अंपायर ने नकार दिया.
जिसके बाद कप्तान बवूमा ने रीव्यू ले लिया, रीप्ले से लग रहा है कि गेंद लेग स्टंप को मिस करेगी, बल्ला तो नहीं लगा है स्मिथ का. रिव्ये में देखा गया अरे, यह गेंद लेग स्टंप को हिट करती हुई जाती, स्मिथ अचंभित हो गए, टीवी अंपायर ने स्मिथ को आउट दिया. पवेलियन लौटने के बाद स्मिथ ने अपने टीम मेंबरों के साथा चर्चा की. स्टीव स्मिथ (Steven Smith) आउट होने के बाद काफी नाराज नजर आए.
यहां देखे वीडियो...
— akash singh (@akashsingh17654) October 12, 2023