हेलमेट को चूमा, फिर विराट के आगे झुकाया सिर, शुभमन गिल ने शतक के जश्न से भी लूटी महफ़िल, VIDEO वायरल

Published - 15 Sep 2023, 04:47 PM

VIDEO: हेलमेट को चूमा, फिर विराट के आगे झुकाया सिर, Shubman Gill ने शतक के जश्न से भी लूटी महफ़िल

IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज के आखिरी मुकाबले में एक बार फिर साबित कर दिया कि आखिर उन्हें क्यों भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जाता है। बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में शुभमन गिल ने विपरीत परिस्थिति में शतक जड़कर अपना मूल्य साबित कर दिखाया है। उन्होंने 117 गेंदों का सामना करते हुए शतक बनाया, वहीं इस खास पारी के बाद शुभमन गिल के द्वारा मनाया गया जश्न भी बेहद खास था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Shubman Gill ने 117 गेंदों में जड़ा शतक

Image

दरअसल, 15 सितंबर की रात को भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 में सुपर-4 के स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला खेलने के लिए उतरी थी। भारत ने पहले ही फाइनल में जगह बना ली, ऐसे में रोहित शर्मा ने विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे अहम खिलाड़ियों को आराम दिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 266 रनों की चुनौती दी। जिसके जवाब में भारत ने खबर लिखने तक 185 रन बनाकर 6 विकेट भी गंवा दिए। भारत ये रन सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की 110 रनों की पारी के बूते बनाने में कामयाब हो पाया।

Shubman Gill ने ऐसे मनाया शतक का जश्न

Image

सभी मुख्य बल्लेबाजों के फ्लॉप हो जाने के बावजूद शुभमन गिल (Shubman Gill) की ये पारी कई मायनों में बहुत खास है। टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थिति में देख इस युवा बल्लेबाज ने ना सिर्फ शतक जड़ा बल्कि भारत की जीत की उम्मीदों को भी बरकरार रखा। वहीं शतक के बाद उन्होंने खास अंदाज में जश्न भी मनाया।

शतक जड़ते ही 24 वर्षीय इस बल्लेबाज ने डगआउट में बैठे अपने आइडल विराट कोहली के आगे सिर झुकाया और फिर उन्हीं के अंदाज में शेर सी दहाड़ लगाकर अपना रौद्र रूप दिखाया। जश्न का अंत उन्होंने उन्होंने अपने हेलमेट को चूमकर खत्म किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो -

यह भी पढ़ें - 118 मिनट तक हेनरिक क्लासेन ने मचाई तबाही, 26 बार गेंद को भेजा बाउंड्री पार, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 174 रन

Tagged:

asia cup 2023 IND vs BAN IND vs BAN 2023