Shubman Gill: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर केहोलकर क्रिकेट स्टेडियम खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) अच्छी लय में नजर आए.
उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे करियर का छठा शतक पूरा. गिल ने शतक पूरा करने के बाद खास अंदाज में सेलिब्रेशन किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Shubman Gill ने जड़ा शतक
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उनके बल्ले से इस साल एक बाद एक बड़ी पारियां देखने को मिली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में गिल कंगारु गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे.
शुभमन गिल ने इंदौर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे करियर का छठा शतक जड़ा. गिल ने 92 गेंदों का समना करतेअपना शतक पूरा किया. इस दौरान गिल के बल्ले से 6 चौके 4 छक्के देखने को मिले.
गिल शतक पूरा करने हवा में उंची छंलाग लगाई और अपनी खुशी का इजहार करते हुए ड्रेसिंग रूम की ओर हवा में बल्ला लहराया. वहीं डग आउट में बैठे खिलाड़ियों ने तालियों की गड़गड़हट से स्वागत किया. जिसमें सबसे आगे हेडकोच राहुल द्रविड़ थे उन्होंने मुस्कुरा कर गिल की तरफ देखा तो फिर बल्लेबाज ने उनके आगे सिर झुकाकर अपने जश्न को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें - कोहली-गिल नहीं बल्कि इस बल्लेबाज को रोहित शर्मा ने बताया अपना पसंदीदा बैटिंग पार्टनर
यहां देखें वीडियो -
The moment when Shubman Gill registered his 6th ODI Hundred! 👏👏#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/SiIh7dWk2e
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
साल 2023 में जमकर गरजा गिल का बल्ला
भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा है. गिल 2023 में एकदिवसीय क्रिकेट में अपने हजार रन पूरे कर लिए हैं. वह ऐसा करने वाले 2023 में दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि गिल ने इस साल वनडे में 20 मैच खेले हैं. इस दौरान 76.31 की शानदार औसत से 1221 रन बनाए है. इस साल गिल के बल्ले से 7 शतक है, जिसमें से 6 वनडे और तो एक टेस्ट फॉर्मेट में आया है इसके अलावा 24 वर्षीय बल्लेबाज ने 5 अर्धशतक भी जमाए हैं।