Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाल में पांचवां टेस्ट मैच खेल रही है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम पहली पारी में 218 रन पर सिमट गई. इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी. तो इस दौरान एक गजब नजारा देखने को मिला, जब पाकिस्तानी मूल के इंग्लैंड स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर ने यशस्वी जयसवाल को आउट कर बेहद आक्रामक जश्न मनाया. उनके सेलिब्रेशन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Yashasvi Jaiswal के खिलाफ शोएब बशीर का रिएक्शन वायरल
इंग्लैंड के 218 रन पर ऑलआउट होने के बाद टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी. इस दौरान यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) और रोहित शर्मा ने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. दोनों ने मिलकर 104 रनों की साझेदारी बनाई. इस दौरान जयसवाल ने इंग्लिश गेंदबाजों को खूब छकाया.
उन्होंने 57 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और पांच चौके शामिल थे. उन्हें इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर ने अपना शिकार बनाया. जयसवाल का विकेट लेने के बाद इंग्लिश गेंदबाज ने जिस तरह से जश्न मनाया वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यहा देखें वीडियो
शोएब बशीर काफी आक्रामक दिखे
वीडियो में देखा जा सकता है कि विकेट लेने के बाद शोएब बशीर काफी आक्रामक दिखे. उन्होंने आंखें घूरते हुए यशस्वी को पवेलियन भेजने का इशारा किया. आपको बता दें कि इससे पहले जयसवाल (Yashasvi Jaiswal)ने बशीर के 9वें ओवर में तीन छक्के लगाए थे. उन्होंने तीनों शॉट विकेट से बाहर निकलते हुए सामने जड़े . इस तरह उन्होंने एक ओवर में 3 छक्के लगाए और 18 रन बनाए. इसी वजह से जब यशस्वी आउट हुए होंगे तो इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इस तरह जश्न मनाया होगा.
शोएब बशीर ने जयसवाल को अपने जाल में फंसाया
शोएब बशीर ने ऑफ-स्टंप के बाहर एक छोटी लंबाई की गेंद फेंकी, जिसे यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भी बड़े शॉट के लिए ट्रैक के नीचे ले लिया. लेकिन बाएं हाथ का बल्लेबाज गेंद की लाइन से चूक गया और विकेटकीपर बेन फॉक्स ने उन्हें स्टंप के पीछे स्टंप करके औपचारिकता पूरी की. मैच की बात करें तो पहला दिन गेंद और बल्ले दोनों से टीम इंडिया के नाम रहा. कुलदीव यादव और आर अश्विन ने पहले गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट लिए. फिर रोहित(52) और जयसवाल(57) ने तूफानी पारी खेली और स्कोर 135 तक पहुंचाया.