VIDEO: संजू सैमसन ने कर दिया गजब, चीते की तरह 8 फुट की छलांग लगाकर लपका हैरतअंगेज कैच, दर्शक-फील्डर सब हैरान

Published - 12 Aug 2023, 04:42 PM

VIDEO: Sanju Samson ने कर दिया गजब, चीते की तरह 8 फुट की छलांग लगाकर लपका हैरतअंगेज कैच

हार्दिक पंड्या की अगुवाई में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज़ का चौथा मुकाबला खेल रहे हैं। शनिवार को फ्लोरिडा के मैदान पर दोनों टीम का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर विंडीज़ टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेजबान टीम का प्रदर्शन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा है। इसी बीच संजू सैमसन (Sanju Samson) की उम्दा फील्डिंग देखने को मिली। उन्होंने हैरतअंगेज कैच पकड़ धाकड़ बल्लेबाज काइल मेयर्स को पवेलीयन वापिस भेज दिया।

Sanju Samson ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच

Sanju Samson

दरअसल, हुआ ये कि भारत की ओर से दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने के लिए अर्शदीप सिंह आए। चौथी गेंद पर उनका सामना काइल मेयर्स से हुआ। गेंदबाज ने शॉर्ट पिच पर बॉल करवाई, जिसपर बल्लेबाज बैक फुट से अपर कट शॉट खेलने के लिए गए। लेकिन गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई और स्टंप्स के पीछे खड़े विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) के ग्लव्स में लगकर हवा में चली गई। ऐसे में उन्होंने बिना किसी गलती के हवा में छलांग लगाई और हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया। वहीं, अब संजू सैमसन के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

वेस्टइंडीज ने बनाए 170 से भी ज्यादा रन

Kuldeep Yadav

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। लेकिन टीम की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही। हालांकि, शिमरोन हेटमायर की अर्धशतकीय और शाई होप की ताबड़तोड़ पारी के बूते विंडीज़ टीम ने निर्धारती 20 ओवरों तक आठ विकेट के नुकसान पर 178 रन का स्कोर खड़ा कर लिया।

वहीं, भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट और कुलदीप यादव ने दो विकेट निकाली। अक्षर पटेल, युज़वेंद्र चहल और मुकेश कुमार ने एक-एक सफलता हासिल की। लेकिन इस बीच हार्दिक पंडता काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने एक ही ओवर में 14 रन लूटा दिए। बता दें कि संजू सैमसन (Sanju Samson) ने काइल मेयर्स के अलावा रोमारियो शेफर्ड का कैच भी पकड़ा।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tagged:

indian cricket team WI vs IND 2023 WI vs IND Sanju Samson