VIDEO: वेस्टइंडीज में संजू सैमसन का जलवा, क्रीज पर आते ही 2 गेंदों में जड़े 2 छक्के, कैरिबियाई खिलाड़ी रह गए हक्के-बक्के

Published - 01 Aug 2023, 06:34 PM

VIDEO: वेस्टइंडीज में Sanju Samson का जलवा, क्रीज पर आते ही 2 गेंदों में जड़े 2 छक्के, कैरिबियाई खिला...

मंगलवार को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ खेले गए तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज़ के तीसरे और निर्णायक मैच में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) की तूफ़ानी पारी देखने को मिली। कैरेबियाई गेंदबाज़ों की गेंदों पर आक्रमक शॉट्स खेल उन्होंने महफ़िल लूट ली।

इस बीच उन्होंने अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर का तीसरा अर्धशतक देखने को मिला। मिडल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए वह काफ़ी घातक नज़र आए। वहीं, अब संजू सैमसन (Sanju Samson) की इस धुआंधार पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

Sanju Samson ने खेली तूफ़ानी पारी

Sanju Samson

1 अगस्त को टरूबा के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज़ और भारत के बीच निर्णायक मैच खेला गया, जिसमें कप्तान शाई होप ने पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए टीम इंडिया को बुलाया। ईशान किशन और शुभमन गिल ने शतकीय साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।

वहीं, चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भी अपनी बल्लेबाज़ी से गद्दर मचा दिया। उन्होंने छक्के-चौके जड़ जमकर रन बटोरें। इस दौरान संजू सैमसन ने 39 गेंदों में अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक भी पूरा किया। हालांकि, वह 41 गेंदों पर 51 रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर शिमरोन हेटमायर के हाथों कैच आउट हुए।

हालांकि संजू सैमसन की पारी की सबसे बड़ी बात ये रही कि उन्होंने आक्रमण करते हुए पहली गेंद से कैरिबियाई गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया, उन्होंने पारी की पहली 4 गेंदों में 2 छक्के जड़े। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद भी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

भारत ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

team india

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। संजू सैमसन (Sanju Samson) के अलावा ईशान किशन, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। ईशान किशन ने 77 रन, शुभमन गिल ने 85 रन और हार्दिक पंड्या ने 70 रन बनाए।

इन चारों बल्लेबाज़ों की इस बल्लेबाज़ी के बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरो में 352 रन का लक्ष्य खड़ा किया। ऋतुराज गायकवाड और रवींद्र जडेजा महज़ आठ रन ही बना सके। सूर्यकुमार यादव भी 30 गेंदों पर 35 रन की पारी खेलकर आउट हुए। रोमारियो शेफर्ड ने दो सफलताएं हासिल की, जबकि अल्ज़ारी जोसेफ़, गुडाकेश मोती और यानिक करिया ने एक-एक विकेट निकाली।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

Tagged:

WI vs IND 2023 WI vs IND Sanju Samson