CSK के खिलाफ पिता संदीप शर्मा को हीरो बनते देख झूम उठी 10 माह की बेटी, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला VIDEO

Published - 13 Apr 2023, 11:33 AM

CSK के खिलाफ पिता संदीप शर्मा को हीरो बनते देख झूम उठी 10 माह की बेटी, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला VI...

Sandeep Sharma: राजस्थान रॉयल्स ने 12 मार्च की शाम को एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए एक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रन से हरा दिया. चेन्नई को जीत के लिए 176 रन बनाने थे लेकिन 6 विकेट के नुकसान पर माही की सेना 172 रन बना सकी और 3 रन से हार गई. राजस्थान की इस जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) जिन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जैसे बल्लेबाज को आखिरी गेंद पर बाउंड्री लगाने से रोकते हुए राजस्थान को 3 रन से जीत दिलाई. मैच के बाद सोशल मीडिया पर संदीप की बेटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपके दिल को भी छू लेगा.

संदीप शर्मा की बेटी ने अपने रिएक्शन से फैंस का जीता दिल

इंटरनेट पर जो वीडियो वायरल हो रही है. वो तस्वीर संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) की पत्नि उनकी गोद में बैठी संदीप के 10 महीने की बेटी की है. ये तस्वीर तब की जब संदीप ने आखिर गेंद पर बाउंड्री लेने से धोनी को रोक दिया था और राजस्थान जीत गई थी. टीम के सभी खिलाड़ी संदीप को घेरे खड़े थे. टीवी पर अपने पिता को देखकर संदीप शर्मा की बेटी भी मुस्कुरा रही है. ये मुस्काती वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और बता रही है कि बच्चियां अपने पिता के कितनी नजदीक होती हैं.

संदीप शर्मा का बेहतरीन प्रदर्शन

संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने राजस्थान को जीत दिलाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. बेहतरीन फिल्डिंग करते हुए जहां उन्होंने मोईन अली का शानदार कैच लपका आखिरी ओवर के बादशाह कहे जाने वाले धोनी जैसे खतरनाक बल्लेबाज को भी आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट खेल चेन्नई को जीत दिलाने से रोक दिया. संदीप ने 3 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट लिए.

अनसोल्ड रहे थे संदीप शर्मा

राजस्थान को जीत दिलाने वाले संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) मिनी निलामी में अनसोल्ड रहे थे. प्रसिद्ध कृष्णा के चोटिल होने के बाद राजस्थान ने संदीप शर्मा को टीम में शामिल किया और इस गेंदबाज ने अपनी उपयोगित साबित कर दी. संदीप शर्मा IPL के सर्वाधिक सफल गेंदबाजों में से एक हैं. वे अबतक 106 मैचों में 116 विकेट ले चुके हैं. राजस्थान से पहले वे पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- CSK की हार देख कमेंट्री बॉक्स में जमकर नाचे आकाश चोपड़ा, मोईन के विकेट पर मनाया खास जश्न, वायरल हुआ VIDEO

Tagged:

IPL 2023 Sandeep Sharma CSK vs RR