40 साल के श्रीसंत की रफ्तार के आगे बेबस हुए बल्लेबाज, आखिरी ओवर में जबड़े से छीनी जीत, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
40 की उम्र वाले S. Sreesanth की रफ्तार के आगे बेबस हुए बल्लेबाज, आखिरी ओवर में विरोधी के जबड़े से छीनी जीत

S. Sreesanth: जिंबाब्वे में जिम एफ्रो टी 10 लीग खेली जा रही है. ये दुनिया की एक ऐसी लीग है जिसमें भारत के क्रिकेट स्टार भी खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S. Sreesanth) भी इस लीग में खेल रहे हैं. हम ये भी कह सकते हैं कि इस लीग के द्वारा हम वर्षों बाद इस तेज गेंदबाज को क्रिकेट की फिल्ड पर बतौर खिलाड़ी देख पा रहे हैं. पूर्व तेज गेंदबाज इस लीग में रॉबिन उथप्पा की कप्तानी वाली हरारे हरिकेन का हिस्सा हैं और 25 जुलाई को अपनी टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई.

S. Sreesanth की बेहतरीन गेंदबाजी 

S. Sreesanth S. Sreesanth

कप्तान रॉबिन उथप्पा ने एस श्रीसंत (S. Sreesanth) को आखिरी ओवर में गेंदबाजी सौंपी. विपक्षी टीम को जीत के लिए 8 रन की जरुरत थी. एस श्रीसंथ आखिरी ओवर में कप्तान उथप्पा के भरोसे पर खड़े उतरे. उनके ओवर में सिर्फ 7 रन बने और 1 विकेट भी गिरा. मैच ड्रॉ पर छुटा. आज के दौर में एक ओवर में 8 रन को बचाना किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल काम है लेकिन इस अनुभवी गेंदबाज ने वो कर दिखाया. उनके इसी प्रयास की वजह से मैच सुपरओवर में पहुँचा.

ऐसा रहा मैच

Donavon Ferreira Donavon Ferreira

मैच हरारे हरिकेन और कैपटाउन सैंप आर्मी के बीच खेला गया. टॉस कैपटाउन ने जीता और पहले हरारे हरिकेन को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. डोनावन फेरेरिया के 33 गेंदों पर नाबाद 87 रन की पारी की मदद से हरारे ने 10 ओवर में 6 विकेट पर 115 रन बनाए. डोनावन फेरेरिया ने अपनी पारी में 6 चौके और 8 छक्के लगाए. रहमानुल्लाह गुरबाज के26 गेंदो पर खेली 56 रन की तूफानी पारी की मदद से कैपटाउन सैंप आर्मी ने 10 ओवर में 5 विकेट पर 115 रन बनाए जिसके बाद मैच सुपरओवर में चला गया.

यहां देखें वीडियो - 

सुपर ओवर में जीती हरारे हरिकेन

S. Sreesanth S. Sreesanth

हरारे हरिकेन ने सुपरओवर में कैपटाउन सैंप आर्मी पर जीत दर्ज कर ली. पहले खेलते हुए कैपटाउन ने 1 ओवर में सिर्फ 7 रन बनाए. हरारे ने 5 गेंदों में ही 8 रन बनाकर मैच जीत लिया. ये जीत बेशक सुपर ओवर में मिली लेकिन इसकी स्क्रिप्ट कहीं न कहीं एस श्रीसंत (S. Sreesanth) ने अपने आखिरी ओवर में लिख दी थी.

ये भी पढ़ें- VIDEO: इस गुमनाम गेंदबाज ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20 मैच में 7 विकेट लेकर रचा इतिहास, 5 बल्लेबाज जीरो पर हुए OUT

S. Sreesanth Zim Afro T10 2023