रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम लंदन के द ओवल ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मुकाबला खेल रही है। 7 जून से शुरू हुए इस मुकाबले के पहले दिन बल्लेबाजों का बोलबाला रहा।
लेकिन दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने मैच में धमाकेदार वापसी कर कंगारू बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरसाया। इसी बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की शानदार कप्तानी का सबूत भी देखने को मिला। भारतीय कप्तान की उम्दा कैप्टन्सी के चलते खूंखार बल्लेबाज एलेक्स कैरी को पवेलियन वापिस लौटना पड़ा।
Rohit Sharma की शानदार कप्तानी ने दिलाई भारतीय टीम को सफलता
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की पहली पारी के 115वें ओवर के दौरान एलेक्स कैरी का विकेट गिरा। जिसमें अहम योगदान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रहा। दरअसल, हुआ ये कि इस ओवर की चौथी गेंद पर रवींद्र जडेजा का सामना एलेक्स कैरी से हुआ। गेंदबाज ने विकेट लाइन पर गेंद डाली, जिसका जवाब बल्लेबाज ने रिवर्स स्वीप शॉट खेलकर देने की सोची।
लेकिन गेंद टर्न होती हुई एलेक्स कैरी के फ्रंट पैड्स पर जा लगी। जिसके बाद रवींद्र जडेजा समेत विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत ने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की। लेकिन अंपायर ने बिना कोई प्रतिक्रिया देते हुए बल्लेबाज को नॉट-आउट करार दिया।
ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) केएस भरत और रवींद्र जडेजा के पास बातचीत करने के लिए गए और कुछ देर सलाह-मशवरा करने के बाद उन्होंने डीआरएस की मांग की। रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद उनके पैर पर लग रही थी। लिहाजा, अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सूझबूझ के चलते भारत के हाथों बड़ी सफलता लगी।
एलेक्स कैरी लौटे पवेलियन वापिस
यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में रोहित शर्मा से गद्दारी करेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया को हराने के लिए लगाएगा एड़ी चोटी का जोड़