Rohit Sharma - Hardik Pandya: आईपीएल 2020 के बाद से मुंबई इंडियंस ट्रॉफी जीत नहीं पाई है। 4 साल के सूखे को खत्म करने के लिए उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से कप्तानी छीनकर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को सौंप दी। लेकिन 17वें सीजन की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं हो पाई है। आईपीएल 2024 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस को गुजरात के खिलाफ 6 रन से हार का सामना करना पड़ा है।
वो भी एक ऐसे मौके पर जब जीत मुंबई के हाथों में ही नजर आ रही थी। वहीं इस शर्मनाक हार के बाद एक ऐसा वीडियो भी सामना आया जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हार्दिक को लताड़ते हुए नजर आए।
Rohit Sharma ने हार्दिक को लगाई लताड़
- अपनी पुरानी टीम के खिलाफ हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने नए सीजन की शुरुआत हार से की है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी में तो उनका बंटाधार हुआ ही। साथ ही कप्तानी में भी कुछ खास रात नहीं गुजरी।
- वहीं फिर मैच के बाद उन्हें पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से डांट भी खानी पड़ी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमलर वायरल हो रहा है। दरअसल जब पोस्ट मैच कार्यक्रम चल रहा था तब रोहित हार्दिक के साथ बातचीत करते हुए नजर आए।
- हिटमैन के हाव-भाव से लग रहा था कि वो हार्दिक को कोई नसीहत दे रहे हो। वहीं पूर्व कप्तान की बातों को पंड्या हाथ बांधकर सुनते रहे। आप भी ये वीडियो नीचे देख सकते हैं।
यहां देखें वीडियो -
— akash singh (@akashsingh17654) March 24, 2024
जसप्रीत बुमराह ने करवाई वापसी
- बात की जाए मैच की तो हार्दिक ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। सलामी जोड़ी की ताबड़तोड़ शुरुआत के बाद गुजरात एक बड़े स्कोर की अग्रसर हो रही थी।
- शुभमन गिल(31) और ऋद्धिमान साहा(12) की जोड़ी ने एक बार फिर कमाल करना शुरू कर दिया। लेकिन मिडल ओवर में उनका सामना जसप्रीत बुमराह ने हुआ जिन्होंने एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर गुजरात की कमर तोड़ कर रख दी।
- नतीजा ये हुआ कि डेविड मिलर(7) और राहुल तेवतिया(22) जैसे सितारों से सजी टीम 168 रन ही बना पाई। जिसमें से सबसे अधिक योगदान साई सुदर्शन(45) का था।
ये भी पढ़ें - राहुल की बेवकूफी ने डुबाई लखनऊ की नाव, सैमसन ने आखिरी 4 ओवर में खेला दांव, RR ने LSG को 20 रनों से दी मात
रोहित शर्मा की मेहनत पर फिर गया पानी
- इस लक्ष्य के जवाब में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 29 गेंदों में 43 रन की शानदार पारी खेली। उनका साथ देते हुए डेवाल्ड ब्रेविस ने भी 46 रन का योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने 77 रन की साझेदारी की, सिर्फ 12 ओवर में मुंबई ने 107 रन बना लिए थे।
- लेकिन इन दोनों के आउट होते ही मुंबई की बल्लेबाजी चरमरा गई। हार्दिक और डेविड 11 रन ही बना पाए। तिलक वर्मा के 25 रन भी किसी काम नहीं आए।
- जिसके चलते मात्र 18 गेंदों के भीतर मुंबई ने 5 विकेट गंवा दिए और मुकाबला 6 रन से हार गई। उमेश यादव, ओमरजाई, स्पेन्सर जॉनसन और मोहित शर्मा सभी के खाते में 2-2 सफलताएं आई।
हार्दिक पंड्या से कप्तानी में हुई गलती
- मुंबई इंडियंस के लिए पहले ही मुकाबले में हार्दिक पंड्या से कप्तानी में मूल रूप से 2 बड़ी गलतियां हुई।
- एक तो उन्होंने टीम के सबसे खूंखार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से पारी की शुरुआत नहीं करवाई।
- दूसरा जब 15वें ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस आउट हुए तो उन्होंने अपनी जगह टिम डेविड को बल्लेबाजी के लिए भेज दिया। जिन्होंने 10 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाए।
- अगर हार्दिक खुद बल्लेबाजी करने के लिए आते तो नतीजा कुछ और हो सकता था क्योंकि उस समय राशिद खान गेंदबाजी कर रहे थे जिन्हें पंड्या बखूबी जानते हैं।
ये भी पढ़ें - “ये तुझसे ज्यादा वफादार है”, LIVE मैच में घुस आए कुत्ते ने हार्दिक पंड्या को किया इग्नोर, फैंस ने जमकर लिए मजे