रोहित शर्मा ने युजवेन्द्र चहल को दे मारी लात, देखते रहे श्रेयस और पोंटिंग, VIDEO वायरल

Published - 26 May 2025, 08:00 PM | Updated - 26 May 2025, 08:17 PM

Rohit Sharma 42

Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोमांच अपने चरम पर है। टॉप-2 में जगह बनाने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स कड़ी जंग लड़ रही है। इस बीच सोमवार को ग्रुप स्टेज का अंतिम दूसरा मैच खेला जा रहा है, जिसके लिए एमआई और पीबीकेएस आमने-सामने है। टॉस जीतकर श्रेयस अय्यर ने गेंदबाजी का चयन किया। वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) युज़वेंद्र चहल को लात मारते नजर आ रहे हैं।

Rohit Sharma ने युज़वेंद्र चहल को मारी लात

Rohit Sharma 43

26 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 69वां मुकाबला खेला जा रहा है। भिड़ंत के शुरू होने से पहले दोनों टीमों के कप्तानों को टॉस के लिए मैदान पर बुलाया गया, जिसे जीतकर श्रेयस अय्यर ने एमआई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इसी बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और युजवेंद्र चहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने कप्तान श्रेयस अय्यर समेत सभी को हैरान कर दिया।

वीडियो हुआ वायरल

दरअसल, हुआ ये कि टॉस के बाद मुंबई और पंजाब के खिलाड़ी मैदान पर वार्मअप कर रहे थे। इस दौरान रोहित शर्मा युजवेंद्र चहल से मिलने जाते हैं और फोटोग्राफर के साथ फोटो क्लिक करवाते हैं। इस दौरान युज़ी हिटमैन से कुछ कहते हैं, जिसको सुनने के बाद पूर्व कप्तान (Rohit Sharma) उन्हें मजाकिया अंदाज में लात मारते हैं। इसके बाद दोनों खिलाड़ी ठहाके लगाते नजर आए। हालांकि, फिर युजवेंद्र चहल को रोहित शर्मा को गले लगाते हुए देखा गया। वहीं, अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।

युज़वेंद्र चहल नहीं है मैच का हिस्सा

गौरतलब यह है कि अनफ़िट होने की वजह से युज़वेंद्र चहल PBKS vs MI मैच का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। इस मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स के कोच ने जानकारी दी थी कि वह खेलने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं है। इसलिए उन्हें प्लेऑफ़ से पहले आराम दिया जा रहा है। उनकी गैरमौजूदगी में कप्तान श्रेयस अय्यर ने काइल जैमिसन को मौका दिया है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुए मैच के दौरान भी युज़वेंद्र चहल को बेंच पर बैठना पड़ा था।

PBKS vs MI मैच के लिए पंजाब-मुंबई की प्लेइंग-XI

पंजाब किंग्स की प्लेइंग-XI: प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर (सी), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक, अर्शदीप सिंह

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-XI: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें: PBKS vs MI: टॉस जीतकर पंजाब ने चुनी गेंदबाजी

यह भी पढ़ें: वेंकटेश अय्यर के IPl 2025 में फ्लॉप होने पर अजिंक्य रहाणे ने दिया बड़ा बयान

Tagged:

Rohit Sharma Yuzvendra Chahal IPL 2025 PBKS vs MI