VIDEO: गिल से ज्ञान लेकर रोहित ने ली नसीम की क्लास, चौके के बाद जड़ डाला छक्का, पाकिस्तान हुआ हक्का-बक्का

Published - 10 Sep 2023, 11:35 AM

VIDEO शुभमन से ज्ञान लेकर Rohit Sharma ने ली नसीम की क्लास, चौके के बाद जड़ डाला छक्का, पाकिस्तान हक्...

Rohit Sharma: एशिया कप के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का एक बार फिर आमना-सामना हुआ. इस मैच बाबर आजम ने टॉस जीतकर पर बॉलिंग करने का फैसला किया. भारत की और से पारी की शुरुआत करने आए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल अच्छी लय में नजर आए.

इस मैच में गिल के बल्ले पर गेंद अच्छी आ रही थी लेकिन हिटमैन को काफी संघर्ष करना पड़ा. जिसके बाद रोहित ने गिल से कुछ गुफ्तगू की और नसीम शाह की अगली गेंद पर छक्का जड़ दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

गिल से ज्ञान लेकर Rohit Sharma ने नसीम को जड़ा छक्का

Rohit Sharma

कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ गए मुकाबले में बाबर ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमत्रित किया. उनके इस फैसले को गलत साबित करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर ढाबा बोल दिया. हालांकि शुरुआत में तेज गेंदबाज नसीम शाह ने कप्तान रोहित शर्मा को काफी परेशान किया.

उनके सामने एक ऑवर मेडन भी फेंका. लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से हार नहीं मानी और पिच पर डटे रहे. भारत की पारी के 9वें ओवर के दौरान हिटमैन ने गिल से सलाह लेते हुए नसीम शाह के ओवर में चौके-छक्कों की बरसता कर जी. जिसके बाद नसीम का चेहरा उतर गया और अपनी गेंदबाजी से काफी हताश नजर आए.

दोनो बल्ले के पूरा किया अर्धशतक

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने एशिया कप के लीग मुकाबले में भारती बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था. लेकिन सुपर-4 के मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज भारतीय सलामी बल्लेबाजों के सामने दबाब में नजर आए. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए हल्लाबोल दिया. दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी बैटिंग करते हुए अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया. खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने बिना विकेट के गंवाए 121 रन बनाए.

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1700823379542991266

यह भी पढ़े: ‘तुम्हारी टीम हमसे डर रही है’, भारत-पाक मैच से पहले हरभजन से भिड़े शोएब अख्तर, लाइव TV पर उगला जहर, दिया चुभने वाला बयान

Tagged:

IND vs PAK Rohit Sharma asia cup 2023 Naseem Shah
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर