Rohit Sharma Dance

Rohit Sharma Dance: पूरे भारत में इस समय दिवाली जैसा माहौल है, भारतीय क्रिकेट टीम 13 साल के लंबे इंतजार के बाद वर्ल्ड कप ट्रॉफी जो जीतकर आई है। 29 जून को इतिहास रचने के बाद आज यानि 4 जुलाई को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अपने देश में कदम रखा है।

दिल्ली में आते ही भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़ों के शोर में जश्न का नजारा अलग ही था। ऐसे में कप्तान पीछे कहां रहने वाले थे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma Dance) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पंजाबी भांगड़ा करते हुए नजर आए हैं।

Rohit Sharma ने लगाए ठुमके

  • टीम इंडिया के जश्न की शुरुआत राजधानी दिल्ली से हुई है, बीसीसीआई की ओर से स्पेशल फ्लाइट में सभी खिलाड़ियों को बारबडोस से लेकर आया गया है।
  • चक्रवाती तूफानी के चलते विश्व विजेताओं के आने में देरी हुई है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि देर आए दुरुस्त आए।
  • दिल्ली में टीम इंडिया पीएम मोदी से मिलने वाली है, इससे पहले ITC मौर्या होटल में सभी खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया गया।
  • जैसे ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma Dance) समेत सभी खिलाड़ी बस से नीचे उतरे तो ढोल-नगाड़े लेकर मंडली उनके इंतजार में थी।
  • वहीं होटल की ओर बढ़ते हुए रोहित ने भी पंजाबी स्टाइल में डांस किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Rohit Sharma Dance: वीडियो हुआ वायरल

  • वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma Dance) वर्ल्ड कप जीतने के बाद कितने खुश है साथ ही अपने देशवासियों के बीच पहुंचकर उतासीट भी है।
  • जैसे ही ढोल की आवाज कप्तान के कानों में पड़ती है तो वो खुद को रोक नहीं पाते हैं।
  • उन्होंने एक हाथ से अपने बैग को पकड़े रखा लेकिन दूसरे हाथ को हवा में उठाते हुए ठुमके लगाने लगे।
  • रोहित  (Rohit Sharma Dance) के पैर भी ढोल की ताल से ताल मिला रहे थे। रोहित और भी डांस करना चाह रहे होते हैं लेकिन सुरक्षाकर्मी उन्हें होटल में चलने को कहते हैं।
  • अब 26 सेकंड के इस वीडियोने सोशल मीडिया पर बवाल काट दिया है।

यहां देखें वीडियो – 

टीम इंडिया का पूरा कार्यक्रम

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में ही टीम इंडिया प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने वाली है।
  • इसके बाद तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ मुंबई की ओर 2 बजे कूच करने वाला है।
  • जहां 2007 की तरह ही खुली हुई बस में विजय परेड की जाएगी। इस बस की पहली झलक भी सामने आई है, नीले रंग की बस में टीम इंडिया के ट्रॉफी लेते हुए तस्वीर लगाई गई है।
  • 2 किलोमीटर लंबी इस परेड के लिए टाइमिंग 5 बजे रखी गई है।
  • मरीन ड्राइव से वानखेड़े तक ये काफिला चलेगा फिर स्टेडियम में समारोह का आयोजन है जहां जय शाह 125 करोड़ की घोषित विजय राशि दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें – पूरे 365 दिन बाद चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में मौका देने को राजी हुए अजीत अगरकर