VIDEO: रोहित शर्मा एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ हुए फ्लॉप, तो चीखी-चिल्लाईं पत्नी ऋतिका, रिएक्शन वायरल
By Alsaba Zaya
Published - 09 Jun 2024, 05:10 PM

Rohit Sharma: पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)का बल्ला नहीं चला. पहले मैच में अर्धशतक लगाने वाले हिटमैन ने शुरुआत में इंटेट अच्छा दिखा रहे थे. लेकिन वे अपनी पारी को लंबी नहीं बना सके. शाहीन अफरीदी ने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया. हिटमैन के आउट होने के बाद उनकी पत्नी रितिका सजदेह काफी निराश दिखीं. उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है. रोहित से वो बड़ी पारी की उम्मीद में थीं. लेकिन रोहित ने निराश किया.
आउट हुए Rohit Sharma तो ग़म में डूबी रितिका
- पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma)का रिकॉर्ड काफी अच्छा है. वे पड़ोसियों के खिलाफ खूब रन बनाते हुए नज़र आते हैं. लेकिन इस मैच में कप्तान का बल्ला नहीं चल सका.
- 2.4 ओवर में रोहित एक खराब शॉट खेलकर आउट हो जाते हैं. वे छक्का मारने का प्रयास करते हैं, लेकिन फाइन लेग की दिशा में हारिस रऊफ शानदार कैच लपक लेते हैं और रोहित को पवेलियन लौटना पड़ता है.
- इस दौरान स्टेडियम में मैच देखने पहुंची रितिका सजदेह निराश होने के साथ अपना दोनों हाथ चेहरे पर रख लेती है और इसके बाद मायूस हो जाती है. इस पूरे मामले को सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है.
यहां देखें वीडियो -
— akash singh (@akashsingh17654) June 9, 2024
IND vs PAK: 12 रनों पर लौटे पवेलियन
- रोहित ने पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर शाहीन अफरीदी को फाइन लेग की दिशा में शानदार छक्का जड़ा था.
- इस छक्के की तारीफ सभी ने की थी. हालांकि इसके बाद वो दूसरा छक्का मारने के प्रयास में आउट हो जाते हैं. रोहित ने इस मैच में 12 गेंद में 13 रन बनाए, जिसमें 1 छक्का के अलावा 1 चौका शामिल है.
- रोहित ने भी इस मैच में जल्दबाज़ी दिखाई और फिलिक करने में गेंद को अच्छे से टाइम नही कर सके. गेंद बल्ले का उपरी हिस्सा छूते हुए हवा में खड़ी हो गई और उन्हें आउट होना पड़ा.
- रोहित ने पिछले मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया था. लेकिन वे इस मैच में यादगार पारी नहीं खेल सके.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ किया प्लेइंग-XI का ऐलान, बताया किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका और कौन होगा बाहर