Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत करीब 15 महीने बाद मैदान पर वापसी कि. दिसंबर 2022 में भीषण कर दुर्घटना के बाद, उन्होंने 454 तक कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. लेकिन 454 दिनों के बाद, उन्होंने आईपीएल 2024 से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की. वास्पी के मैदान पर होने से स्टेडियम पंत के नाम से गूंजता नजर आया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे नीचे देखा जा सकता है.
Rishabh Pant ने भगवान को याद किया
- बता दें कि आईपीएल के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने हैं.
- इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant )मैदान पर मौजूद थे,
- जैसे ही उन्होंने स्टेडियम में कदम रखा, स्टेडियम में पंत का नाम गूंजने लगा.
- वही विकेटकीपर खिलाड़ी ने भी मैदान पर कदम रखते ही भगवान को याद किया. उन्होंने आंखे बंद कर आसमान की ओर देखते हुए भगवान का स्मरण किया. नीचे दिए गए वीडियो में सारा दृश्य देखा जा सकता है.
यहा देखें वीडियो
Look who is out in the middle to bat 💙
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2024
Follow the match ▶️ https://t.co/ZhjY0W03bC #TATAIPL | #PBKSvDC | @DelhiCapitals | @RishabhPant17 pic.twitter.com/YdRt1lh6be
ये भी पढ़ें : पिता लगा रहा सब्जी का ठेला, बेटा IPL में मचा रहा धमाल, सीधे अख्तर को दी 161.3 kmph का रिकॉर्ड तोड़ने की धमकी
कमबैक में 18 रन ही बना सके ऋषभ
- वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली कैपिटल्स का तीसरा विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant ) मैदान में उतरे.
- उनकी एंट्री के बाद स्टेडियम में बैठे सभी दर्शकों ने विकेटकीपर को सबसे पहले खड़े होकर ओवेशन दिया.
- स्टेडियम में पंत के नाम के नारे भी लगे. विकेटकीपर ने भी मैदान पर उतरते ही भगवान को याद किया, मानो क्रिकेट दोबारा शुरू करने के लिए भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे हों.
- हालांकि, करीब 15 महीने तक मैदान से दूर रहे विकेटकीपर बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके. वह 13 गेंदों में 2 चोकोस के साथ सिर्फ 18 रन ही जोड़ सके.
डेविड वॉर्नर ने पिछले सीजन में दिल्ली की कमान संभाली
- गौरतलब है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant ) 2022 में दिल्ली से अपने घर रूड़की जाते वक्त भीषण कार हादसे का शिकार हो गए थे. इस दौरान उनकी जान बाल-बाल बच गई.
- लेकिन उन्हें गंभीर चोट लग गई, जिसके कारण वह क्रिकेट के मैदान से दूर हो गए.
- चोट के कारण पंत पिछले साल आईपीएल में भी नहीं खेल सके थे. उनकी जगह डेविड वॉर्नर ने दिल्ली की कमान संभाली.
- लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. पिछले सीजन में दिल्ली अंक तालिका में 9वें स्थान पर थे. हलाकि अब पंत की कप्तानी में दिल्ली का प्रदर्शन कैसा रहेगा ये देखना होगा.
ये भी पढ़ें : दीपक चाहर ने लाइव मैच में विराट कोहली को मारा धक्का, तो किंग कोहली ने बल्ले से कर दी पिटाई, VIDEO हुआ वायरल