New Update
रिंकू सिंह (Rinku Singh) को T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के स्क्वाड में रिजर्व प्लेयर के तौर पर चुना गया है. भारतीय टीम पाकिस्तान और आयरलैंड से मैच जीतने के बाद 12 जून को अमेरिका से भिड़ेगी. इससे पहले भारतीय खिलाड़ी नेट सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं. इस दौरान रिंकू सिंह भी अभ्यास करते हुए नजर आए. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा जल्द रिंकू सिंह को मुख्य 15 में जगह दे सकते हैं.
Rinku Singh को अमेरिका के खिलाफ मिलेगा मौका ?
- टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 25वां मुकाबला भारत और अमेरिका (IND vs USA) के बीच खेला जाएगा.
- इस मैच से पहले दोनों टीमें नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में कड़ा अभ्यास कर रही है.
- भारतीय टीम ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. जहां खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया और अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ी.
- लेकिन, वीडियो सामने आने के बाद फैंस के मन में एक सवाल चल रहा है कि क्या अमेरिका के खिलाफ रिंकू सिंह (Rinku Singh) को मौका मिल सकता है?
- क्योंकि, अमेरिका के बीच खेले जाने वाले मैच पहले मैदान प्रैक्टिस करते हुए नजर आए. जिसके बाद उनके खेलने की संभावना जताई जा रही है.
Rinku Singh was working hard in the nets before the India vs. USA match (RAVISH) pic.twitter.com/np4lBNAK9C
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) June 12, 2024
बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं कप्तान
- भारतीय टीम को सुपर-8 में पहुंचने के लिए 4 मैच खेलने हैं. पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ 2 मैच खेले जा चुके हैं.
- टीम इंडिया ने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है. पॉइट टेबल में इंडिया 4 अंकों के साथ टॉप पर है.
- भारत को अभी अमेरिका और कनाडा के साथ 2 मैच खेलने हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि बेंच स्ट्रेंथ को मौका दिया जाए.
- बता दें कि कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा है.
- लेकिन, अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है. जिन्हें USA जैसी टीम के खिलाफ हाथ खोलने का चांस दिया जा सकता है.
देखने को मिल सकते हैं ये बड़े बदलाव
- अमेरिका के खिलाफ सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हैं. पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली टीम में कोई बदलाव होने की संभावना नजर नहीं आती है.
- हालांकि, स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव को टीम में शामिल करने पर सबका ध्यान रहेगा. शिवम दुबे की स्थिति कमजोर हो सकती है.
- क्योंकि, वह बल्ले से फ्लॉप साबित हुए हैं. उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. उनकी जगह जायसवाल को एकादश में शामिल किया जा सकता है.
- वह रोहित के साथ ओपन करते दिख सकते हैं. जबकि विराट नंबर-3 पर बैटिंग करते दिख सकते हैं.