VIDEO: रिंकू सिंह से 10 कदम आगे निकला ये भारतीय बल्लेबाज, लगातार 5 गेंद पर 5 छक्के जड़ बना डाला विश्व रिकॉर्ड

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
rinku-singh-now-this-indian-batsman-alishan-sharafu-hit-5-sixes-in-5-consecutive-balls

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ बैक टू बैक पांच गेंदों पर छक्के जड़ कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने तहलका मचा दिया था। उनकी इस पारी ने क्रिकेट फैंस के दिल में एक अलग ही जगह बना ली है। रिंकू सिंह इन छक्कों की जड़ खूब लाइमलाइट हासिल की थी।

वहीं, अब उनकी (Rinku Singh) तरह लगातार पांच सिक्स की झड़ी लगा एक और बल्लेबाज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। A-10 बैश टूर्नामेंट (Ajman T10) नामक लीग में इस खिलाड़ी ने पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाए।

Rinku Singh की तरह इस बल्लेबाज ने लगाई छक्कों की झड़ी

publive-image

यूएई में A-10 बैश टूर्नामेंट (Ajman T10) खेला जा रहा है। जहां फ्यूचर मैट्रेस की ओर से खेल रहे भारत के जन्मे अलीशान शराफू (Alishan Sharafu) ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) वाला करिश्मा किया। उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज कर सारी लाइमलाइट अपनी तरफ खींची। जेड गेम्स स्ट्राइकर्स के साथ हुए मैच में अलीशान शराफू ने बैक टू बैक पांच गेंदों पर पांच छक्के जड़े।

दरअसल, फ्यूचर मैट्रेस की पारी का छठा ओवर रौनक पैनोली केओवर लेकर आए। ओवर की पहली गेंद पर बल्लेबाज कोई रन नहीं बना सका। इसके बाद उन्होंने दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार सिक्स जड़ दिए। उन्होंने 27 गेंदों पर ताबड़तोड़ 68 रन ठोके। उनकी इस पारी के बूते टीम ने 10 ओवरों में 159/3 रन बना दिए।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान, रोहित-विराट बाहर, हार्दिक बने कप्तान, यशस्वी-रिंकू-जितेश को मिला मौका

IPL 2023 में Rinku Singh ने खेला शानदार प्रदर्शन

Rinku Singh

रिंकू सिंह का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। पूरे सीजन उनके बल्ले ने जमकर उगली। उन्होंने 14 मुकाबलों में 474 रन बनाए थे, जिसमें चार अर्धशतक शामिल है। इसी के साथ बता दें कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) के अलावा एक ओवर में पांच छक्के जड़ते का कारनामा यूनिवर्स बॉस नाम से मशहूर क्रिस गेल भी कर चुके हैं। उन्होंने पुणे वॉरियर्स के गेंदबाज राहुल शर्मा के ओवर में पांच छक्के लगाए थे। हरफनमौला खिलाड़ी राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी एक ओवर में पांच सिक्स जड़े हैं।

यह भी पढ़ें: रिंकू या यशस्वी, 2023 विश्व कप के लिए ये खिलाड़ी बना BCCI की पहली पसंद

indian cricket team Rinku Singh IPL 2023