VIDEO: रवींद्र जडेजा ने कर दिया गजब, 5 फुट की छलांग लगाकर पकड़ी गोली की रफ्तार से जाती गेंद, दर्शक-अंपायर सब रह गए दंग

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: Ravindra Jadeja ने कर दिया गजब, 5 फुट की छलांग लगाकर पकड़ी गोली की रफ्तार से जाती गेंद

भारतीय धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिनकी गिनती 3-डी प्लेयर्स में होती है। गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी के साथ-साथ वे फील्डिंग में भी धमाल मचाते नजर आते हैं। ऐसा ही कुछ 27 जुलाई को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ खेले गए पहले मैच में देखने को मिला। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में हुए मैच में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सुपरमैन की तरह छलांग लगा डेब्यूटेंट मुकेश कुमार की गेंद पर एलिक एथनाज़ का बेहतरीन कैच लपका।

Ravindra Jadeja ने सुपरमैन बन पकड़ा शानदार कैच

Ravindra Jadeja

दरअसल, वेस्टइंडीज़ की पारी का नौवां ओवर भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार लेकर आए। पांचवीं गेंद पर उनका सामना एलिक एथनाज़ से हुआ। भारतीय गेंदबाज़ों पर दबाव बनाते हुए उन्होंने धमाकेदार पारी खेली। लेकिन मुकेश कुमार की गेंद पर उन्होंने एक कट शॉट खेला और गेंद को हवा में भेज दिया। लेकिन वहां मौजूद रवींद्र जडेजा ने सुपरमैन की तरह छलांग लगाते हुए दोनों हाथों से गेंद को लपक लिया। एलिक एथनाज़ ने 18 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन की पारी खेली।

यहां देखें वीडियो - 

Mukesh Kumar के नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि

WI vs IND

गौरतलब है कि इस मैच के जरिए एकदिवसीय पदार्पण करते ही मुकेश कुमार ने (Mukesh Kumar) अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है। वह वनडे और टेस्ट में सबसे कम दिनों में डेब्यू करने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। दरअसल,20 जुलाई को टेस्ट डेब्यू करने के एक हफ्ते बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा।

हालांकि, दिग्गज क्रिस श्रीकांत इस फेहरिस्त में टॉप पर है। उन्होंने साल 1981 में महज दो दिन के अंदर ही क्रिकेट के दो प्रारूप में डेब्यू कर लिया था। उनके बाद 1983 में टीए शेखर ने भी दो दिन के अंतराल में टेस्ट और वनडे डेब्यू किया। भरत अरुण (1986) और नीलेश कुलकर्णी (1997) का नाम भी इस सूची में शामिल है। इन दोनों ने 7-7 दिन में डेब्यू किया।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

bcci indian cricket team ravindra jadeja Mukesh Kumar