VIDEO: अफगानिस्तान पर जीत के बाद भारतीय टीम ने जमकर मनाया जश्न, रवींद्र जडेजा ने इस वजह से राहुल द्रविड़ को गोद में उठाया

author-image
Alsaba Zaya
New Update
VIDEO: अफगानिस्तान पर जीत के बाद भारतीय टीम ने जमकर मनाया जश्न, Ravindra Jadeja ने इस वजह से राहुल द्रविड़ को गोद में उठाया

Ravindra Jadeja: 20 जून को भारतीय टीम ने सुपर 8 में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच में बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. ये जीत भारतीय टीम को सेमीफाइनल के करीब ले गई.

अब भारतीय टीम 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ भिड़ेगी. अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने जीत का जश्न मनाया. बाद में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)ने राहुल द्रविड़ को गोद में उठा लिया. आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Ravindra Jadeja ने राहुल द्रविड़ को गोद में उठाया

  • भारतीय टीम के स्पोर्ट स्टाफ अक्सर मैच के बाद खिलाडियों की हौसला अफज़ाही के लिए ड्रेसिंग रुम में छोटा सा आयोजन करते हैं.
  • जिसमें अच्छा प्रदर्शन वाले खिलाड़ियों की तारीफ होती है और अच्छी फील्डिंग के लिए किसी एक खिलाड़ी को मेडल भी दिया जाता है.
  • अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद भी कुछ ऐसा ही हुआ. मैच में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बेहतरीन फील्डिंग की थी.
  • उन्होंने 3 शानदार कैच लपके. ऐसे में उन्हें बेस्ट फील्डर के खिताब से नवाज़ा गया. साथ ही उन्हें राहुल द्रविड़ से मेडल भी पहनने का मौका मिला.
  • जडेजा को मेडल मिलते ही वे खुशी से झूम उठे और कोच राहुल द्रविड़ को गोद में उठा लिया. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है.

यहां देखें वीडियो-

कैसा रहा जडेजा का प्रदर्शन?

  • अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी से जडेजा इस मैच में खासा प्रभावित नहीं कर सके. उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान 5 गेंद में 1 चौके की मदद से केवल 7 रन बनाए और एक खराब शॉट मारकर आउट हुए.
  • वहीं गेंदबाज़ी में भी उनकी फिरकी का जादू नहीं चला. उन्होंने 3 ओवर में 20 रन खर्च कर 1 विकेट झटके.

भारत ने 47 रनों से जीता मुकाबला

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 181/8 रन बनाए थे. टीम इंडिया की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंद में 53 रनों की पारी खेली.
  • वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 134/10 रन बनाए. अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने बनाए. उन्होंने 20 गेंद में 26 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: “जब वो खेल रहा था तो…”, अफगानिस्तान पर जीत की बाद हार्दिक के मुरीद हुए रोहित शर्मा, बुमराह पर भी दिया बड़ा बयान

Rahul Dravid team india ravindra jadeja T20 World Cup 2024