Rahul Dravid: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है. इस मैच का इंतजार फैंस कई दिनों से कर रहे थे, लेकिन बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका. इस वजह से मैच रद्द करना पड़ा. मैच रद्द होने से भारत और पाकिस्तान दोनों 1-1 अंक बंट गए. मैच रद्द होने के बाद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और पाकिस्तान के बाबर आजम का एक वीडियो सामने आया है.
Rahul Dravid ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया
दरअसल, एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाते नजर आए. विराट कोहली से लेकर जसप्रीत बुमराह तक सभी खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाते नजर आए. इस दौरान टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की मुलाकात पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से भी होती है. इस दौरान का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है.
यहां वीडियो देखें
Love, Harmony between India and Pakistan players after match. #INDvsPAKpic.twitter.com/Eic4BGps6O
— Mufa.🧞 (@mufakohli) September 2, 2023
बाबर आजम और राहुल द्रविड़ ने किया हैंडशेक
वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच रद्द होने के बाद भारत और पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी एक दूसरे के डग आउट में हाथ मिला रहे हैं. वही टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पाकिस्तान के बाबर आजम से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह उनकी पीठ भी थपथपा रहे हैं. मालूम हो कि पाकिस्तान ने इस मैच में बल्लेबाजी नहीं की थी. वरना उम्मीद थी कि बाबर आजम और भारतीय गेंदबाजों के बीच कड़ी टक्कर होगी.
टीम इंडिया के सामने नेपाल की चुनौती
इसके अलावा मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 267 रनों की चुनौती दी. लेकिन बारिश के कारण रंग उड़ गया और मैच रद्द करना पड़ा, जिससे भारत और पाकिस्तान को एक अंक मिल गया. पाकिस्तान की टीम सुपर-4 में पहुंच गई है. पाकिस्तान की टीम ने नेपाल के खिलाफ पहला मैच 238 रनों से जीता था. टीम इंडिया के पास भी सुपर-4 में पहुंचने का सुनहरा मौका है, क्योंकि ब्लू टीम का अगला मैच 4 सितंबर को नेपाल से है. अगर भारत नेपाल को हरा देता है तो 10 तारीख को सुपर-4 में एक बार फिर आमने-सामने होंगे.
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के खिलाफ करियर का आखिरी मैच खेल चुका है ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा अब किसी हाल में नहीं देंगे मौका