कप्तान ने जानबूझकर कराया RUN-OUT, तो शतक से चूके रहमानुल्लाह गुरबाज ने मैदान पर ही मचा दी तोड़फोड़, VIDEO वायरल

Published - 15 Oct 2023, 11:10 AM

कप्तान ने जानबूझकर कराया RUN-OUT, तो शतक से चूके Rahmanullah Gurbaz ने मैदान पर ही मचा दी तोड़फोड़, VI...

Rahmanullah Gurbaz: विश्व कप 2023 का 13वां मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान (ENG vs AFG) के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) और इब्राहिम जारदान (Ibrahim Zadran) शानदार बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान मजबूत शुरुआत दिलाई.

दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट लिए 100 रनों से ऊपर की पार्टनशिप हुई. गुरबाज़ काफी आक्रामक नजर आए. लेकिन बल्लेबाजी करने कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने गुरबाज रन आउट करा दिया, जिसके बाद गुरबाज काफी गुस्से में नजर आए. उन्होंने पवेलियन लौटते समय मैदान पर ही तोड़फोड़ मचा दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

कप्तान ने Rahmanullah Gurbaz को कराया रन आउट

Rahmanullah Gurbaz

दिल्ली में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 57 गेंदों में 80 रन बनाए. इस दौरान उनकी पारी में 8 चौके और 4 छक्के भी देखने को मिले. वह अपने शतक की और तेजी से बढ़ रहे थे. लेकिन कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने उन्हें रन आउट करा दिया.

दलअसल हुआ कुछ यूं था कि शहीदी ने आदिल राशिद के ओवर में फुलर गेंद को हल्के हाथों से ऑन साइड पर खेल दिया. और तेजी से एक रन चुराने रे लिए दौड़ पड़े. रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) जानते थे कि यह रन नहीं हैं लेकिन कप्तान की कॉल दी. इसलिए उन्हें दौड़ना पड़ा.

गुरबाज क्रीज़ पर डाइव लगाकर भी नहीं पहुंच सकें. रन आउट होने के बाद गुरबाज काफी गुस्से में नजर आए. उन्होंने चिल्लाते हुए बैट बाउंड्री स्प्रेड पर तेजी से पटक दिया. जिसके बाद उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

यहां देखें वीडियो -

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1713511954164359550

खुद भी सस्ते में हुआ आउट

Hashmatullah Shahidi
Hashmatullah Shahidi

अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी गुरबाज को रन आउट कराने के बाद खुद भी कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए. शहीदी 32वें ओवर में पार्ट टाइम गेंदबाज जो रुट की पहली गेंद पर शिकार बन गए,.

रूट ने अफ़ग़ानिस्तान की जड़ कहले जाने वाले हश्मतुल्लाह को पवेलियन भेज दिया है, रुट गातार राउंड द विकेट आ रहे थे,लेंथ गेंद कोण बनाकर अंदर की ओर आई शहीदी टर्न के लिए खेलने गए लेकिन गेंद पड़ने के बाद सीधी रही और ऑफ स्टंप से सीधा टकरा गई. जिसकी वजह से उन्हें 14 रन बनाकर वापस पवेलियन की ओर लौटना पड़ा.

यह भी पढ़े: ‘वो हमारे सामने कुछ नहीं…’, लाइव कमेंट्री में शाहीन अफरीदी की कुटाई पर रवि शास्त्री ने लिए मजे, कह दी पाकिस्तान को मिर्ची लगने वाली बात

Tagged:

World Cup 2023 Hashmatullah Shahidi Rahmanullah Gurbaz
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.