36 की उम्र में अश्विन में दौड़ा 16 वाला करंट, 5 सेकंड तक हवा में उड़कर लपका हैरतअंगेज कैच, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
R. Ashwin बने सुपरमैन, हवा में 5 सेकंड तक उड़कर लपका हैरतअंगेज कैच, VIDEO हुआ वायरल

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में ड्रॉप हो जाने के बाद अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 का रुख किया है। जहां वो डिंडीगुल ड्रैगंस नाम की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वहीं, 21 जून को खेले गए एक मुकाबले में उनकी उम्दा फील्डिंग का नमूना देखने को मिला। डिंडिगुल के एनपीआर कॉलेज ग्राउंड में हुए मैच में रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) का संजय यादव का बेहद ही शानदार कैच लपका। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

R. Ashwin ने लपका हैरतअंगेज कैच

R. Ashwin

डिंडिगुल के एनपीआर कॉलेज ग्राउंड में 21 जून को तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 का 11वां मुकाबला खेला गया। जहां डिंडीगुल ड्रैगंस का सामना चेपॉक सुपर गिल्लीज़ से हुआ। इस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) का हैरतअंगेज कैच देखने को मिला। दरअसल, चेपॉक सुपर गिल्लीज़ की पारी का 14वां ओवर वरुण चरकवर्ती लेकर आए।

उनकी पहली गेंद पर संजय यादव ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले का किनारा छूकर हवा में गई। रविचंद्रन अश्विन ने शॉर्ट मिड-विकेट से मिड-ऑन की तरफ दौड़ लगाई और आगे की ओर डाइव मार हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया। संजय यादव तीन रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, अब उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: ‘ये मेरी आखिरी सीरीज है…’, संन्यास लेने का मन बना चुके हैं अश्विन, पत्नी को बताई दिल की बात

R. Ashwin की टीम है विजयरथ पर सवार

R. Ashwin

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 में डिंडीगुल ड्रैगंस विजयरथ पर सवार है। टीम ने अब तक तीन मुकाबले खेल लिए हैं और तीनों में ही उसकी शानदार जीत हुई है। इसी के साथ टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है। अगर 21 जून को हुए मैच की बात करें तो चेपॉक सुपर गिल्लीज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए डिंडीगुल ड्रैगंस को न्योता दिया।

टीम ने आदित्य गणेशन की 44 रन की पारी के बूते 171 रन का लक्ष्य तय किया। इनके अलावा किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। जवाब में चेपॉक सुपर गिल्लीज़ निर्धरित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी। परिणामस्वरूप, एक रन से मुकाबला हार गई। हालांकि, रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) बल्ले से एक ही रन बना सके, जबकि उनके हाथ एक भी सफलता नहीं लगी।

यह भी पढ़ें: VIDEO: TNPL में कप्तान ने कर दिया कबाड़ा, एक गेंद पर लूटा दिए 18 रन, पूरी टीम हुई शर्मिंदा

Ravichandran Ashwin Tamil Nadu Premier League TNPL 2023