पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ द एशेज़ 2023 का आगाज शानदार जीत के साथ किया। कप्तान ने मैच विनिंग पारी खेल इंग्लैंड के जबड़े से जीत छिन ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहले ही दिन 393 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी।
जिसके जवाब में कंगारू टीम 386 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में मेजबान टीम 273 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 282 रन स्कोरबोर्ड पर टांग मुकाबला अपने नाम किया। वहीं, मैच जीतने के बाद कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) जोरदार जश्न मनाते नजर आए।
Pat Cummins ने दिलाई ऐतिहास जीत
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच द एशेज़ का पहला मुकाबला 16 जून को एजबेस्टन, बर्मिंघम में शुरू हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहले ही दिन 393 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। जिसके जवाब में कंगारू टीम 386 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में मेजबान टीम 273 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। लिहाजा, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 281 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन 227 के स्कोर पर ही टीम ने आठ विकेट गंवा दिए। इसके बाद इंग्लैंड की जीत के आसार नजर आने लगे। लेकिन पैट कमिंस की पारी ने पूरी कहानी ही बदल दी।
Pat Cummins ने दिलाई ऐतिहासिक जीत
हुआ कुछ यूं कि पैट कमिंस ने शानदार बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया की जीत की स्क्रिप्ट लिख दी। उन्होंने 73 गेंदों पर 44 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार चौके और दो छक्के जड़े। उन्होंने नाथन लियोन के साथ 55 रनों की नाबाद साझेदारी कर 2 विकेट से मैच टीम के नाम कर दिया। दरअसल, जब कंगारू टीम को जीत के लिए तीन रन की दरकार थी तो पैट कमिंस ने चौका जड़ मुकाबला के अंत किया। इसी के साथ उन्होंने कंगारू टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
The iconic finish this match deserved 🤌
📹 | Relive the winning moment from an exhilarating 1st Test in #TheAshes 🤩#SonySportsNetwork #RivalsForever #ENGvAUS #Ashes2023 pic.twitter.com/qTQ9RiWGQg
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) June 20, 2023
इस अंदाज में Pat Cummins ने मनाया जश्न
जैसे ही पैट कमिंस ने ओली रॉबिनसन गेंद पर विनिंग चौका जड़ा वैसे उन्होंने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया। उन्होंने जिस अंदाज में सेलिब्रेट किया उसने काफी सुर्खियां बटोर ली। दरअसल, गेंद के सीमा रखा छूते ही पैट कमिंस ने जोर से जमीन पर अपना बल्ला और हेलमेट फेंक दिया। इसके बाद वह जोश के साथ मैदान के चक्कर लगाते दिखे।
फिर उन्होंने साथ ही नाथन लियोन को गोद में उठा लिया। दूसरी ओर, ड्रेसिंग रूम में ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी भी खुशी से झूमते दिखे। वहीं, उनके उनके इस सेलिब्रेशन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि 18 साल पहले ऑस्ट्रेलिया चौथी पारी में 282 रनों का पीछा करते हुए 2 रन से हार गया था।
यह भी पढ़ें: VIDEO: पहली गेंद पर पैट कमिंस की कुटाई देख बेन स्टोक्स के चेहरे का उड़ा रंग, फिर उड़ाया कप्तान का जमकर मजाक