वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में हिस्सा लेने के लिए बाबर आजम एंड कंपनी ने भारतीय सरजमीं पर कदम रख दिया. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 12 घंटे के अंदर ही मैदान में कूद पड़ी. पाक खिलाड़ियों का जज्बा बताता हैं कि वह विश्व कप की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. बता दें कि टीम वर्ल्ड कप के मुख्य मैचों से पहले 2 वार्म अप मैच खेलेगी. उससे पहले पाकिस्तान की टीम तैयारियों में जुट गई हैं. जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
World Cup 2023: मैदान पर उतरी पाकिस्तान टीम
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है. बीती रात पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) भारत पहुंच चुकी है. उससे पहले हर टीम को दो-दो वार्म अप मैच खेलने हैं. पाकिस्तान 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला अभ्यास मैच खेलेगी. उससे पहले बाबर आजम एंड कंपनी ने कमर कसते हुए तैयारियां शुरु कर दी है. सोशल मीडिया पर टीम के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें खिलाड़ी बैंटिंग, बॉलिंग और फिल्डिंग का कड़ा अभ्यास करते हुए नजर आए.
बाबर आजम ने नेट पर बहाया पसीना
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार होते हैं. उनकी टीम की जीत का पूरा दारोमदार उनके कंधों पर होता है. कई मैचों में देखा गया हैं कि जब बाबर रन नहीं बनाते हैं तो उनकी टीम की हालात पटली हो जाती है. लेकिन वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए कप्तान पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं. उन्होंने नेट सत्र में जमकर पसीना बहाया. इस दौरान उन्होंने स्वीप शॉट की भी जमकर प्रैक्टिस की.
गेंदबाजों ने दिखाई अपनी क्लास
पाकिस्तान की गेंदबाजी हमेशा चर्चाओं में रहती है. इस टीम के पास पेस अटैक काफी खतरनाक है. शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, फखर जमान और वसीम जूनियर ये सभी तेज गेंदबाज 140 प्रति किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करने का दमखम रखते हैं. विश्व कप से पहले शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, जमान खान, फखर जमान, मोहम्मद हारिस, आगा सलमान और वसीम जूनियर ने वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया.
फिल्डिंग में की कड़ी मेहनत
इस टीम की सबसे कमजोर कड़ी फिल्डिंग है. जिसकी वजह से पाकिस्तान को काफी ओलचनाओं का सामना करना पड़ता है. लेकिन वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले खिलाड़ी अपनी इस कमजोरी को दूर करने के लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं. खराब फिल्डिंग ने पाकिस्तान कई मैच हराए हैं. इसलिए हैदराबाद में पाक खिलाड़ियों ने फील्डिंग पर भी काफी जोर दिया.
यहां देखें वीडियो...
Update: Babar Azam, Hasan Ali, Iftikhar Ahmed, Shaheen Afridi, Haris Rauf, Zaman Khan, Fakhar Zaman, Mohammad Haris, Agha Salman and Wasim Jr took part in the optional practice session in Hyderabad this morning 🇵🇰💚
— Farid Khan (@_FaridKhan) September 28, 2023
- via PCB #WorldCup2023 #CWC23 pic.twitter.com/0rnCqKw0wN