MS Dhoni: भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) हमेशा से ही अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनके ही एक करीबी ने हाल ही में क्रिकेट नियमों की धज्जियां उड़ाकर कर रख दी. क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसी घटना देखने को मिल जाती है. जिन पर कुछ समय के लिए यकीन कर पाना भी मुश्किल हो जाता है.
पिछले दिनों भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अंपायर के द्वारा गलत आउट दिए जाने पर स्टंप पर बैट पटक दिया था. जिसके बाद उनके इस व्यवहार की जमकर आलोचना की गई थी. वहीं अब एमएस धोनी (MS Dhoni) के चेले ने अंपायर के द्वारा आउट दिए जाने पर अंपायर से जमकर बहस की. जिसकी वजह से मैच को तकरीबन 10 मिनट के लिए रोकना पड़ा. आइए विस्तार से समझे हैं आखिरकार क्या यह है पूरा मामला?
MS Dhoni के चेले ने अंपायर से की लड़ाई
तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन डिविजन-1 (Tamil Nadu Cricket Association Division-1) टूर्नामेंट में जॉली रोवर्स सीसी और यंग स्टार्स क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया. इस मैच में CSK के खिलाड़ी बाबा अपराजित (CSK Player Baba Aparajith) को अंपायर ने LBW आउट दे दिया. जिसके बाद LIVE मैच में बखेड़ा खड़ा हो गया.
मैच के दौरान बल्लेबाज बाबा अपराजित और विपक्षी टीम के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. हुआ कुछ यूं था कि अंपायर ने बल्लेबाज को LBW आउट दे दिया था. जिसके बाद उसे कैच में तब्दील कर दिया था.
लेकिन देखने में यह कैच भी क्लियर नहीं लग रहा था. मानों ऐसा लग रहा था कि गेंद जमीन को छूकर गई हो. इस पूरे मामले पर काफी विवाद देखने को मिला. इस दौरान मैच को तकरीबन 10 मिनट के लिए रोकना भी पड़ा.
अंपायर ने कराया बीच-बचाव
इस घटना के बाद दोनों टीमें आमने-सामने थी. CSK के खिलाड़ी बाबा अपराजित (Baba Aparajith) को अंपायर जमकर बहस की. वह पवेलियन लौटते हुए विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से उलझ रहे थे. जिसके बाद दोनों टीमें प्लेयर्स को अंपायर ने अगल कराया. अपराजित जब मैच से बाहर गए तब जाकर कहीं मैच शुरु हो चुका. वही सोशल मीडिया पर बाबा अपराजित के इस व्यवहार को लेकर काफी आलोचना की जा रही है.
यहां देखें पूरा वीडियो..
'The Umpire's decision is final’
— FanCode (@FanCode) August 9, 2023
Baba Aparajith: Hold my bat! pic.twitter.com/A4Cd6sOV8g
यह भी पढ़े: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, रोहित-विराट हुए बाहर, 34 साल का दिग्गज बना कप्तान