VIDEO: LIVE मैच में ये क्या हो गया! छक्का लगाने के बावजूद अंपायर ने दिया OUT, बल्लेबाज को जाना पड़ा पवेलियन

Published - 28 Jul 2023, 12:14 PM

Toby Roland Jones: LIVE मैच में ये क्या हो गया! छक्का लगाने के बावजूद अंपायर ने दिया OUT, बल्लेबाज क...

Toby Roland Jones: इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप खेली जा रही है. जिसमें काफी कड़े मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. बर्मिंघम के एजबेस्टन के बीच 25 जुलाई मिडलसेक्स और वारविकशायर (Warwickshire vs Middlesex) के बीच खेला गया. इस मुकाबला काफी नाटकीय ढंग से समाप्त हुआ.

क्योंकि पूरे मैच 22 विकेट गिरे और गेंदबाजों ने कहर बरपाया. हालांकि यह मुकाबला मिडलसेक्स ने 8 विकेट से जीत लिया लेकिन कप्तान टोबी रोलैंड जोन्स (Toby Roland Jones) आउट होने के बाद सुर्खियों में आ गए. आइये विस्तार से जानते हैं इस मामले के बारे में..

Toby Roland Jones को सिक्स जड़ने पर हुए आउट

Toby Roland Jones
Toby Roland Jones

मिडलसेक्स के कप्तान टोबी रोलैंड जोन्स (Toby Roland Jones) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल रोलैंड जोन्स को सिक्स मारने के बाद आउट दे दिया गया. जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है. पहली पारी में उनका आउट होना सबसे ज्यादा चर्चा में रहा क्योंकि जोन्स ने छक्का लगाया और उसी गेंद पर आउट हो गए. आप सोच रहे होंगे जिस गेंदबाज नें सिक्स लगा दिया हो तो उस बल्लेबाज को कैसे आउट दिया जा सकता है.

विकेटकीपर ने दिखाई चतुराई

Toby Roland Jones
Toby Roland Jones

आइये हम आपको बताते हैं दरअसल पूरा मामला क्या था.यह घटना पारी के 50वें ओवर में घटी देखने को मिली.जब बल्लेबाज रोलैंड जोन्स ने मध्यम गति के गेंदबाज एड बर्नार्ड को लॉन्ग-ऑन पर छक्का जड़ दिया. जिसके बाद वह अपने आप को नियंत्रित नहीं कर पाए, जिसकी वजह से उनका बल्ला विकेट पर लग गया और बैल्स गिर गई. विकेटकीपर माइकल बर्गेस इतने चतुर थे कि उन्होंने ध्यान दिया कि बल्ला स्टंप से टकराने के बाद बेल गिरी और आखिरकार बल्लेबाज को हिट विकेट करार दिया गया.

रोलैंड जोन्स को अपनी गलती भुगतना पड़ा खामियाजा

कप्तान टोबी रोलैंड जोन्स (Toby Roland Jones) अपने आउट होने के तरीके काफी नाराज होंगे. क्योंकि ना ही उनका खाते में 6 रन जुड़े बल्कि ऊपर से उन्हें आउट करार और दे दिया. इसमें किसी की कोई गलती नहीं थी बल्लेबाज को अपनी गलती ता खामियाजा भुगतना पड़ा. बता दें कि रोलैंड जोन्स ने पहलवी पारी में 21 रन बनाए दूसरी में उनकी बैटिंग नहीं आईं.

यहां क्लिक कर देखें पूरा वीडियो..

यह भी पढ़े: VIDEO: सूर्यकुमार यादव ने जड़ा हैरतअंगेज SIX, कार पार्किंग में जाकर गिरी गेंद, फील्डरों का मुंह रह गया खुला का खुला

Tagged:

County Championship Division One 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.