Sai Sudharsan: देवधर ट्रॉफी 2023 (Deodhar Trophy 2023) का 15वां मुकाबला सेंट्रल जोन और साउथ जोन (Central Zone vs South Zone) के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट्रल जोन की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 261 रन बना सकी. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ की टीम ने इस लक्ष्य को 3 विकेट के नुकसान पर 48.2 ओवरों में हासिल कर लिया. इस मैच की जीत के हीरों साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) रहे. जिन्होंने नाबाद 132 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
Sai Sudharsan का जलवा बरकरार
21 साल के बल्लेबाज साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) में गजब का टैलेंट है. इस खिलाड़ी कम उम्र में ही अपनी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया है. इस खिलाड़ी बल्ले से निरंतर देखने को मिल रहे हैं. चाहे वो आईपीएल, इमर्जिंग एशिया कप हो या फिर घरेलू क्रिकेट. सुदर्शन दनादन रन बना रहे हैं.
मंगलवार को खेले गए मुकाबले में साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने सेंट्रल जोन के खिलाफ नाबाद रहते हुए मैच विनिंग पारी खेली. उन्होंने 136 गेंदों में 132 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. उनकी इस पारी के दम पर साउथ ने यह मैच 7 विकेट और 10 गेंद शेष रहते हुए ही जीत लिया.
💯 for Sai Sudharsan 🙌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) August 1, 2023
He gets there off 111 balls. A fantastic innings laced with 9 fours.
He gets a salute from his skipper 🫡
Live Stream 📺 - https://t.co/CpJgKT71lK
Follow the match - https://t.co/Lf15mqVJJt#DeodharTrophy | #CZvSZ pic.twitter.com/YjPjzTFXEy
लिस्ट ए में साईं सुदर्शन का बल्ला उगल रहा आग
इमर्जिंग एशिया कप के बाद साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) सीधा साउथ जोन की टीम से जुड़ गए. सुदर्शन अच्छी फॉर्म में उन्होंने पाकिस्तान ए खिलाफ धमाकेदार शतक ठोका था. जिसका फायदा उन्हें लिस्ट ए के मैचों में मिल रहा है.
साईं सुदर्शन का देवधर ट्रॉफी में (Deodhar Trophy 2023) में जलवा देखने को मिल रहा है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी 2 मुकाबले खेले है. जिसमें 132 और 53 रन की पारी खेली है. साईं ने 2 मैचों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 185 बना लिए हैं.
यह भी पढ़े: “भाई तू देश छोड़ दे”, पृथ्वी शॉ के बल्ले ने विदेशी लीग में उगली आग, तो फैंस ने दे डाली भारत छोड़ने की सलाह