इंग्लैंड में जारी टी20 वाइटैलिटी ब्लास्ट में विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) का प्रदर्शन कुछ खास नजर नहीं आ रहा है। उनके बल्ले से अच्छी पारी देखने को नहीं मिली है। 2 जुलाई को नॉर्थैंप्टनशायर के साथ खेले गए मैच में उन्होंने शानदार अंदाज में पारी की शुरुआत करने की कोशिश की। लेकिन डेविड विली ने उन्हें आउट कर उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। डेविड विली की गेंद पर छक्के-चौके जड़ने के बाद जोस बटलर (Jos Buttler) को पवेलियन लौटना पड़ा।
Jos Buttler को डेविड विली ने दिखाया पवेलियन का रास्ता
2 जुलाई को नॉर्थैंप्टनशायर और लैंकशायर के बीच टी20 वाइटैलिटी ब्लास्ट के नॉर्थ ग्रुप का मुकाबला खेला गया। जिसमें इंग्लैंड और लैंकशायर के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) ने शानदार अंदाज में अपनी पारी का आगाज करना चाहा। लेकिन उन्होंने नॉर्थैंप्टनशायर के हरफनमौला खिलाड़ी डेविड विली ने कुछ ही पल में उनकी इन कोशिशों पर पानी फेर दिया। डेविड विली ने जोस बटलर को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।
6️⃣4️⃣☝️
Jos Buttler had some fun, but David Willey got him out in the end 😏 #Blast23 pic.twitter.com/liH9PDg7Gl
— Vitality Blast (@VitalityBlast) July 3, 2023
Jos Buttler हुए फ्लॉप
दरअसल, हुआ ये कि लैंकशायर की पारी का तीसरा ओवर डेविड विली लेकर आए। इस ओवर की चौथी गेंद पर उनका सामना जोस बटलर (Jos Buttler) से हुआ। उनकी इस गेंद पर बल्लेबाज ने शानदार छक्का जड़ा। अगले गेंद पर उन्होंने चौका ठोक चार रन बटोरें। लेकिन जब वह ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए तो सैफ़ ज़ईब के हाथों कैच थमा बैठे। जिसके चलते उन्हें पवेलियन के लिए रवाना होना पड़ा। उन्होंने 11 गेंदों पर महज 11 रन ही बनाए।
ऐसा रहा मैच
टॉस जीतकर लैंकशायर ने पहले गेंदबाज़ी करने का चयन किया। नॉर्थैंप्टनशायर ने खराब शुरुआत के बाद निर्धारित 20 ओवरों मे 7 विकेट खोकर 139 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में लैंकशायर नें फ़िल सॉल्ट की 74 रन की अर्धशतकीय पारी के बूते 16.4 ओवर में ही तय किया गया लक्ष्य हासिल कर लिया। इस दौरान टीम को चार विकेट का नुकसान हुआ। परिणामस्वरूप, लैंकशायर की 6 विकेट से जीत हुई।
यह भी पढ़ें: VIDEO: डेविड पेन के शॉट से बाल-बाल बची महिला फैन, T20 ब्लास्ट में हुई इस घटना को देख सहम जाएंगे आप