Jonny Bairstow: ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर हैं. जहां ऑस्ट्रेलिया और इंंग्लैंड (ENG vs AUS) के बीच 28 जून को एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में मेजबान टीम इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले मेहमान टीम को ऑस्ट्रेलिया को बैटिंग करने का न्योता दिया.
लेकिन इस मैच के शुरू होने के दौरान लंदन में जारी तेल प्रदर्शन के कुछ प्रदर्शनकारी. मैदान में घुस आए, जिसको इंग्लैड के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने धर दबोचा और गोद में उठाकर मैदान बाहर तक पहुंया. जिसके बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Jonny Bairstow ने मैदान में घुसे प्रदर्शनकारी को धर दबोचा
दरअसल, लंदन में इस समय तेल को लेकर प्रदर्शन जारी है. एशेज़ सीरीज के आयोजन पर भी इसका असर पड़ने के आसार थे. हालांकि पहले टेस्ट में इसका कुछ प्रभाव देखने को नहीं मिला, लेकिन दूसरे टेस्ट में लॉर्ड्स के मैदान में प्रदर्शन का असर देखने को मिला. जब ऑस्ट्रेलिया और इंंग्लैंड की टीमें मैच खेल रही थी. तभी एक फैन सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान घुस गया.
यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान देखने को मिली. जब ऑस्ट्रेलिया 4 रन बनाकर खेल रही थी. इस दौरान एक कम उम्र का फैन मैदान में घुस गया. जिसके पकड़ने के लिए सिक्योरिटी गार्ड पीछे-पीछे दौड़ पड़े, लेकिन इंग्लैड के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने इस फैन को पकड़ लिया और उसे उठाकर मैदान के बाहर तक पहुंचाया. जिसके बाद सिक्योरिटी ने अपने अंडर में लिया. जिसका वीडियो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया.
इंग्लैंड की सिक्योरिटी पर लगा बड़ा धब्बा
इस तरह की घटनाए उस टीम की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर देती है. जो देश की टीम क्रिकेट का आयोजन कराती है. इस घटना के बाद इंग्लैंड की सिक्योरिटी के बारे में कल्पना की जा सकती है कि वह कितने दोयम दर्जे की है. अगर यह फैंस किसी खिलाड़ी को बड़ा नुकसान पहुंचा देता तो मैच को बीच में ही रोकना पड़ सकता था. बरहाल ऐसा नहीं. लेकिन इंग्लैंड को इस घटना के बाद कुछ सबक लेना होगा ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा देखने को ना मिले.
यहां क्लिक कर देखें पूरा वीडियो...
Jonny Bairstow just picked up a pitch invader and escorted him off the field #Ashes pic.twitter.com/BKEq95DYib
— Josh Schönafinger (@joshschon) June 28, 2023