VIDEO: टीम इंडिया को हार से बचाने के लिए भारतीय फैंस ने मैदान पर लगाया जुगाड़, अगर हो जाता ये काम तो रोहित के हाथों में होती ट्रॉफी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Watch Indian Fans Praying for rain during WTC final

WTC Final 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. उम्मीद लगाई जा रही थी कि टीम इंडिया आखिरी दिन कमाल का प्रदर्शन कर मैच को अपने नाम कर लेगी और WTC 2023 की ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा लेगी. लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया.

पांचवे दिन का खेल शुरु होने के तुरंत बाद टीम इंडिया ने विराट कोहली और रवींद्र जडेजा का विकेट खो दिया. जिसके बाद भारत का ट्रॉफी जीतने का सपना 2 घंटे के भीतर चकनाचूर हो गया, हालांकि इस बीच मैदान पर मौजूद भारतीय फैंस ने एक टोटका आजमाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

भारतीय फैंस ने की दुआएं

WTC 2023 दरअसल टीम इंडिया इस मुकाबले को गवांते हुए नज़र आ रही है. टीम इंडीया के अब तक पांच बल्लेबाज़ आउट हो चुके हैं. ऐसे में स्टेडियम में बैठे भारतीय फैंस भी भारत को हारता हुआ देख निराश लग रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि भारतीय फैंस लाइव मैच के दौरान बारिश की पेंटिंग बनाता हुआ दिखाई दे रहे हैं और भगवान से मैच में बारिश होने की दुआएं मांग रहा है. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

बारिश आ जाती तो ये होता नतीजा

WTC 2023 गौरतलब है कि अगर पांचवे दिन बारिश मैदान पर दस्तक देती, आईसीसी ने पहले ही इसका हल निकाल लिया था. दरअसल आईसीसी ने 12 जून का दिन रिसर्व-डे के तौर पर रखा था. अगर बारिश मैदान पर दस्तक देती है तो 12 जून का दिन इस्तेमाल में लाया जाएगा.

भारतीय बल्लेबाज़ों ने किया निराश

IND vs AUSभारतीय बल्लेबाज़ी विभाग की बात करें तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अजिंक्य रहाणे को छोड़कर किसी भी मुख्य बल्लेबाज़ों ने शानदार खेल नहीं दिखाया है. कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली जैसे मुख्य बल्लेबाज़ कुछ खास कमाल नहीं कर सके. अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में 89 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में भी उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुज़ायरा पेश किया और 46 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली-अजिंक्य रहाणे की मेहनत बारिश करेगी बर्बाद, WTC फाइनल के 5वें दिन पानी-पानी होगा मैदान, जानिए कौन टीम बनेगी विजेता

ind vs aus WTC 2023