New Update
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/watch-inda-vs-paka-tayyab-tahir-celebrate-his-century-in-babar-azam-style-against-india.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
INDA vs PAKA: श्रीलंका में इमर्जिंग एशिया कप 2023 (ACC Mens Emerging Teams Asia Cup 2023) का फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें भारत ए और पाकिस्तान ए (India A vs Pakistan A) टीमें आमने-सामने है. पाकिस्तान ए ने इस खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए. जिसमें तैय्यब ताहिर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 108 रनों का योगदान दिया. वहीं शतक के बाद उनके जश्न मनाने का अंदाज भी खूब वायरल हो रहा है.
इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने (INDA vs PAKA) धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 352 रन ठोख डाले. जिसमें पाकिस्तान के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. पारी शुरुआत आए करने सलामी बल्लेबाज शैम अय्यूब 59 और साहबजादा फरहान 65 रनों की शानदार पारी खेली.
जबकि उमैभार युसूफ 35 और तैय्यब ताहिर (Tayyab Tahir) ने 108 रनों का योगदान दिया. इनके अलवा कप्तान हारिस रऊफ 2, कासिम अकरम को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा. अंत में मुबसीर खान ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 34 और वसीम जूनियर ने 17 रन की पारी खेली.
यहां देखें वीडियो -
Tahir toh Maahir nikla! A century in the final. #INDvPAKonFanCode #ACCMensEmergingAsiaCup pic.twitter.com/ujPT05J2Fw
— FanCode (@FanCode) July 23, 2023
पाकिस्तान (INDA vs PAKA) के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने तोड़ा निराश किया. इंडिया को पहला विकेट 18वें ओवर में जाकर मिला. तब तक पाकिस्तान के बल्लेबाज 121 रन बनाकर मजबूत स्तिथि में प्रेवश कर चुके थे.
इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को शुरुआत में अपना विकेट नहीं दिया. जिसकी वजह से स्कोर बोर्ड पर 352 रनों का पहाड़ जैसा टोटल लग गया.भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करे तो कप्तान यस ढुल ने 7 गेंदबाजों को इस्तेमाल किया. लेकिन कोई भी गेंदबाज कप्तान की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया.
मानव सुथर सबसे महंगे साबित हुए जिन्होंने 10 ओवरों में 68 रन लुटवा दिए. जबकि एक विकेट ही ले सके, वहीं 9 ओवर में अभिषेक शर्मा ने 54 रन दिए और कोई विकेट अपने खाते में नहीं जोड़ पाए. हालांकि पार्ट टाइम स्पिनर गेंदबाद रियान पराग ने 4 ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए.