LIVE मैच में भिड़े हर्षित राणा और मोहम्मद रिजवान, किसकी थी गलती, वायरल VIDEO से जानिए सच्चाई

Published - 23 Feb 2025, 11:35 AM

harshit rana (2)

Harshit Rana: रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला खेला गया, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को दी गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) और पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान के बीच भिड़ंत हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा….

मोहम्मद रिजवान से भिड़े हर्षित राणा

harshit rana (3)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई पाकिस्तान का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा। बाबर आजम और इमाम उल हक ने 41 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सौद शकील के साथ मिलकर पारी को संभाला। हालांकि, इस दौरान उनकी भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) से झड़प हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

वीडियो हुआ वायरल

पाकिस्तान की पारी का 21वां ओवर हर्षित राणा लेकर आए। इस ओवर की आखिरी गेंद पर उनका सामना मोहम्मद रिजवान से हुआ। उनके द्वारा डाली गई शॉर्ट गेंद पर बल्लेबाज ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट के लिए खेला। इसके बाद मोहम्मद रिजवान ने एक रन के लिए तेजी से दौड़ लगाई। हालांकि, इस दौरान उनकी हर्षित राणा (Harshit Rana) से टक्कर हो गई, जिसके बाद भारतीय गेंदबाज गुस्से से कुछ कहते नजर आए। बहरहाल, दोनों के बीच यह मामला ज्यादा नहीं बढ़ा और कुलदीप यादव अगले ओवर में गेंदबाजी के लिए आ गए।

हार्दिक पंडया ने दिलाई भारत को बड़ी सफलता

मैच की बात की जाए तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई पाकिस्तान टीम को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। बाबर आजम और इमाम उल हक के बीच पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन नौवें ओवर में हार्दिक पंडया ने बाबर आजम को आउट कर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया। 23 रन बनाकर वह पवेलीयन लौट गए। अगले ही ओवर में अक्षर पटेल ने इमाम उल हक को रन आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। सौद शकील और मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतकीय साझेदारी कर पाकिस्तान के स्कोरबोर्ड को लगभग 150 तक पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ें: ईशान-पृथ्वी-भुवनेश्वर लौटे, तो अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू, अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

यह भी पढ़ें: भारत और बांग्लादेश मैच के बाद अंक तालिका में पाकिस्तान को हुआ भारी नुकसान, न्यूजीलैंड को पछाड़कर इंडिया ऐसे बन सकता है नंबर-1

Tagged:

team india IND vs PAK Mohammad Rizwan harshit rana