Ishan Kishan: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें आमने-सामने हैं. यह महामुकाबला 2 सितंबर को कैंडी के पेल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने जल्दी 4 विकेट लेकर उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया.
लेकिन इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को अच्छी स्थिति में पहुंचाया. मगर ईशान पाकिस्तान के खिलाफ अपना शतक बनाने से चूक गए. वहीं ईशान का विकेट लेने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) ने आपा खो बैठे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Ishan Kishan का विकेट लेने के बाद हारिस रउफ खोया आपा
भारत के खिलाफ पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. शाहीन अफरीदी से लेकर हारिस रउफ ने भारत के टॉप ऑर्डर को निपटाने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इस सभी गेंदबाजों का दिलहेरी से सामना करते हुए 81 गेंदों में 81 रनों की यादगार पारी खेली.
ईशान की इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. ईशान अपने शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे थे. लेकिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने हारिस रउफ (Haris Rauf) ने अपने ओवर में किशन की पारी का काम तमाम कर दिया. वह जानते थे कि उनकी टीम के लिए यह विकेट कितना अहम था.
लेकिन हारिस रउफ विकेट सेलिब्रेशन में आपा खो बैठे. उन्होंने ईशान का विकेट लेने के बाद उन्हें मैदान से बाहर जाने का इशारा किया. हारिस को अपने इस रुढ़ रवैय्या की वजह से सोशल मीडिया पर भी फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा.
यहां देखें वीडियो -
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1697963359482606062?s=20
ईशान की पारी ने पाकिस्तान के खिलाफ कराई वापसी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) पर भरोसा दिखाया और उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-11 में शामिल किया. वहीं ईशान किशन भी कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतरे. जब एक बाद एक विकेट को पतझड़ सा लग गया था. लेकिन ईशान किशन ने अपनी क्लास दिखाते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों का डटकर सामना किया.
उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों पिटाई करते हुए जमकर चौके छक्के लगाए. ईशान टीम का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचाने अहम भूमिका निभाई. ईशान की यह 81 रनों की पारी ने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. इस सम्मानजनक टोटल के साख पाकिस्तान के साथ फाइट की जा सकती है.