LIVE मैच में बवाल, इस वजह से अंपायर से भिड़े Gautam Gambhir, 5 मिनट तक रुका रहा मैच, VIDEO वायरल
LIVE मैच में बवाल, इस वजह से अंपायर से भिड़े Gautam Gambhir, 5 मिनट तक रुका रहा मैच, VIDEO वायरल

टीम इंडिया के पूर्व घातक खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और विवादों का चोली-दामन का साथ है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वह सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं, 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेले गए मैच के दौरान गौतम गंभीर एक बार फिर बहसबाजी करते दिखाई दिए। मुकाबले के दौरान उन्होंने (Gautam Gambhir) अंपायर के साथ वाद-विवाद किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Gautam Gambhir ने बीच मैच की अंपायर से बहस

  • 21 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर अंपायर से बहस करते नजर आए। ये घटना आरसीबी की पारी के दौरान घटी। हुआ यह कि 19वें ओवर में आंद्रे रसल गेंदबाजी के लिए आने वाले थे।
  • लेकिन इससे पहले मैदान के बाहर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और कोच चंद्रकांत पंडित का अंपायर के साथ विवाद छिड़ गया है। दरअसल, कप्तान श्रेयस अय्यर चाहते थे कि सुनील नरेन मैच से बाहर चले जाए। क्योंकि बल्लेबाजी करते समय उनके पैर पर चोट लग गई थी।
  • हालांकि, उनके इस फैसले से RCB का खेमा बिल्कुल भी सहमत नहीं हुआ और उन्होंने इसका विरोध किया। अगर अंतिम ओवरों में नया खिलाड़ी मैदान पर आता तो इसका असर मैच में पड़ सकता था।

Gautam Gambhir के अलावा इस खिलाड़ी का भी हुआ अंपायर के साथ विवाद 

  • इसलिए अंपायर ने श्रेयस अय्यर की इस मांग को खारिज कर दिया। ऐसे में गौतम गंभीर अपनी टीम का समर्थन करने के लिए अंपायर से जा भिड़े। मामला इतना बढ़ गया कि इसमें चंद्रकांत पंडित को भी आना पड़ा। वहीं, अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 
  • गौरतलब है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के भी अंपायर से बहसबाजी हो गई थी। छक्के-चौके जड़ उन्होंने अपनी पारी का आगाज शानदार किया।
  • लेकिन 2.1 ओवर में वह हर्षित राणा की गेंद पर आउट हो गए। दरअसल, जब गेंदबाज ने गेंद डाली थी तो ऐसा लग रहा था कि वो कमर से ऊपर है। हालांकि, जब रीप्ले देखा गया तो पता चला कि ये फेयर डिलीवरी है और बॉल उनके कमर के नीचे थी।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां