Virat Kohli ने गौतम गंभीर के साथ शेयर किया वर्ल्ड कप 2023 फाइनल का दर्द, जानिए क्या हुई दोनों के बीच बातचीत
Virat Kohli ने गौतम गंभीर के साथ शेयर किया वर्ल्ड कप 2023 फाइनल का दर्द, जानिए क्या हुई दोनों के बीच बातचीत

Virat Kohli: इन दिनों आईपीएल 2024 में विराट कोहली का बल्ला खूब बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. वे अपनी टीम आरसीबी की ओर से लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं. आईपीएल 2024 में आरसीबी बनाम केकेआर के बीच मुकाबला हो चुका है, लेकिन दोनों टीमों के बीच एक और मुकाबला इडेन गार्डेन में 21 अप्रैल को खेला जाएगा. इससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे विश्व कप 2023 फाइनल का दर्द साझा कर रहे हैं.

Virat Kohli और Gautam Gambhir की बात-चीत

  • मुकाबले से एक दिन पहले विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर अभ्यास सत्र के दौरान एक दूसरे से बात-चीत करते नज़र आए. विराट इस दौरान विश्व कप 2023 फाइनल की बात करते हुए देखे गए.
  • वीडियो में देखा जा सकता है कि वे गौतम गंभीर को बता रहे हैं कि आखिर किस वजह से वे फाइनल में आउट हुए थे. उन्होंने ईशारा करते हुए गौती को अपने आउट होने की वजह बताई.
  • बता दें कि विराट फाइनल मुकाबले में पैट कमिंस का शिकार बने थे. वे थर्ड मैन की ओर सिंगल लेने का प्रयास करना चाह रहे थे.
  • लेकिन गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेटों पर जा लगी थी.

यहां देखें वीडियो-

विश्व कप 2023 के हीरो रहे थे विराट कोहली

  • विराट कोहली (Virat Kohli) ने फाइनल मुकाबले में 63 गेंद में 54 रनों की पारी खेली थी. लेकिन वे खराब शॉट के कारण अपनी पारी को बड़ा नहीं बना पाए. हालांकि विश्व कप 2023 में उनका बल्ले से खूब रन निकले थे.
  • विराट इस टूर्नामेंट के हाईएस्ट रन गेटर भी बने थे. उन्होंने 11 मैच में 95.62 की औसत के साथ 765 रन बनाए थे, जिसमें 3 शतक के अलावा 6 अर्धशतक शामिल है.

आईपीएल 2024 में भी शानदार प्रदर्शन

  • अब तक खेले गए 7 मैच में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में टॉप पर है. उन्होंने 72.20 की औसत के साथ 361 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक शामिल हैं.
  • इसी के साथ वे ऑरेंज कैप पर भी अपना कब्ज़ा जमाए हुए हैं. हालांकि विराट के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी आरसीबी का प्रदर्शन खराब रहा है.
  • टीम ने अब तक खेले गए 7 मैच में केवल 1 ही मैच जीत पाई है. अंक तालिका में टीम 10वें नंबर पर विराजमान है.

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले घातक फॉर्म में लौटा ये ऑलराउंडर, ना चाहकर भी अगरकर अब देंगे टीम इंडिया में मौका