VIDEO: 21 चौके-3 छक्के, इंग्लैंड के नए-नवेले बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया का बजाया बैंड, टेस्ट को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका शतक

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ENG vs AUS: 21 चौके-3 छक्के, इंग्लैंड के नए-नवेले बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया का बजाया बैंड, टेस्ट को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका शतक

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच पांच मैच की द एशेज़ सीरीज जारी रही है। 20 जुलाई को चौथे मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खेला गया। जिसमें इंग्लैंड के 25 वर्षीय बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टेस्ट क्रिकेट को टी20 क्रिकेट में तब्दील कर दिया। इस बल्लेबाज ने 100 से भी कम गेंदों पर शतक जड़ा। मैनचेस्टर के मैदान पर जारी चौथे मैच (ENG vs AUS) में उन्होंने ‘बैजबॉल’ का शानदार नजराना पेश किया। आइए जानते हैं कि कौन है ये बल्लेबाज जिसने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को दिन में तारे दिखाई दिए....

ENG vs AUS: इंग्लैंड के नए-नवेले बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया का बजाया बैंड

ENG vs AUS: Zak Crawley

ऊपर हम इंग्लैंड के जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि 25 वर्षीय सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली है। उन्होंने मैनचेस्टर के मैदान पर जारी चौथे मैच (ENG vs AUS) में  ताबड़तोड़ शतक जड़ खलबली मचा दी है। जैक क्रॉली ने गेंदबाजों की धुनाई करते हुए खूब रन कुटे। इस दौरान 93 गेंदों पर उनके बल्ले से शानदार शतक देखने को मिला।

इंग्लैंड की पारी के 32वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए पैट कमिंस गेंदबाजी आए। जिसकी पहली गेंद पर जैक क्रॉली ने दो रन बनाए और अपना सैंकड़ा पूरा किया। अपनी पूरी पारी के दौरान इंग्लिश बल्लेबाज ने 189 रन बनाए जिसमें 21 चौके और 3 छक्के शामिल थे।  वहीं, उनकी ये सेंचुरी देखने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खेमे में मातम का माहौल छा गया।

ENG vs AUS: बने इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज

Zak Crawley

गौरतलब है कि जैक क्रॉली (Zak Crawley) ने ये शतक जड़ने के बाद उन्होंने ऐतिहास रच दिया है। वह इंग्लैंड की ओर से एशेज़ सीरीज में सबसे तेज शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले 1902 में गिल्बर्ट जेसोप ने ओवल के मैदान पर 76 गेंदों पर अपने सौ रन पूरे किए थे। 1981 के दौरान इयान बॉथम ने दो बार 86-86 गेंदों पर सेंचुरी बनाई थी। इसके अलावा जैक क्रॉली इस सीरीज में सबसे तेज शतक लगाने वाले इंग्लैंड के ओपनर भी बन गए हैं।

Also Read: पहली गेंद पर पैट कमिंस की कुटाई देख बेन स्टोक्स के चेहरे का उड़ा रंग, फिर उड़ाया कप्तान का जमकर मजाक

ENG vs AUS Zak Crawley ENG vs AUS 2023