बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लेकर दीपक चाहर ने रचा इतिहास, यहाँ देखें वीडियो
Published - 11 Nov 2019, 09:13 AM

Table of Contents
भारतीय टीम ने नागपुर में जीत दर्ज करके बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज अपने नाम कर ली है. इस मैच में भारतीय टीम की जीत के हीरो तेज गेंदबाज दीपक चाहर बन गये. उन्होंने मैच में बहुत ही शानदार गेंदबाजी करके हैट्रिक हासिल की. इसके साथ ही उन्होंने एक विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया. जिसके कारण इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया.
बांग्लादेश के खिलाफ दीपक चाहर ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
नागपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे निर्णायक मैच में एक समय बांग्लादेश की टीम इतिहास रचने के करीब पहुँच गयी थी. लेकिन उस समय युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने टीम की वापसी कराते हुए मोहम्मद मिथुन को पवेलियन भेज दिया. जिसके बाद बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गयी. मैच में 18वाँ ओवर करने आयें दीपक ने अपनी आखिरी गेंद पर विकेट हासिल किया.
उसके बाद मैच का आखिरी ओवर करते हुए दीपक ने पहली दो गेंदों पर दो विकेट लेकर अपनी पहली हैट्रिक पूरी कर ली. टी20 क्रिकेट में ये किसी भारतीय पुरुष खिलाड़ी की पहली हैट्रिक है. उन्होंने मैच में 7 रन देकर 6 विकेट लिए. जो टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे अच्छा गेंदबाजी रिकॉर्ड हैं. दीपक ने अजंता मेंडिस का रिकॉर्ड तोडा.
Deepak Chahar's Hat-trick heroics https://t.co/NQyOOGuuP3 via @bcci
— Aditya Tiwari (@journAditya23) November 11, 2019
जीत के बाद भारत ने सीरीज अपने नाम की
मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद उन्होंने रोहित शर्मा और शिखर धवन को जल्द ही पवेलियन भी भेज दिया. जहाँ से केएल राहुल ने 52 रन और श्रेयस अय्यर ने 62 रन बना कर टीम को संभाला और 20 ओवर में 5 विकेट पर 174 रनों के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचा दिया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम भी शुरुआत अच्छी नहीं हुई लेकिन उसके बाद मोहम्मद नईम और मिथुन ने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन दीपक चाहर ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत को 30 रनों से मैच जीता दिया. गेंदबाजी में शिवम दूबे ने भी 3 शानदार विकेट हासिल किये. बांग्लादेश के लिए नईम ने 81 रन बनाये थे.
अब टेस्ट सीरीज खेलेंगी दोनों टीमें
टी20 सीरीज में 2-1 से सीरीज अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम अब बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. जिसका पहला मैच 14 नवंबर से 18 नवंबर तक इंदौर में खेला जायेगा. जिसके बाद कोलकाता में 22 नवंबर से 26 नवंबर तक भारतीय टीम अपना पहला डे-नाईट टेस्ट मैच खेलेगी.